नई दिल्ली/नोएडाः चिल्ला बॉर्डर पर किसान भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानु गुट के बैनर तले 38 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में किसान विरोध जताने लिए रोजाना नए तरीके अपना रहे हैं. इसी कड़ी में किसानों ने महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर तक ट्रैक्टर परेड किया. उनका कहना था कि नौवें दौर की बैठक में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं निकता, तो आगामी 26 जनवरी को लाल किले पर ट्रैक्टर परेड किया जाएगा.
ये भी पढ़ेः नोएडा: किसानों का ट्रैक्टर मार्च महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर के लिए रवाना
यह तो केवल ट्रेलर था
किसानों का कहना था कि यह एक सरकार को दिखाने का ट्रेलर था. सरकार द्वारा बात नहीं मानी जाती, तो ट्रैक्टर की झांकी निकाल कर दिल्ली के लिए कुच करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरीके से संवेदनहीन हो गई है. दो-चार किसान कि अगर कभी मौत होती थी, तो संबंधित मंत्री इस्तीफा दे देते थे. आज किसानों के शहीद होने पर सरकार अड़ियल रवैया अपना रही है.