नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि किसान संगठन की 17 सूत्री मांगों को केंद्र सरकार के प्रतिनिधि मंडल को ज्ञापन के जरिए सौंपा जाएगा.
साथ ही उन्होंने बताया कि आयोग में एक भी राजनेता न शामिल हो, किसान MSP तय करेगा. 72 सालों में किसानों के विरोधी सरकार नीतियां बनाती आई है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किसान नेताओं ने रणनीति बनाई कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा. तो वह नोएडा से सटे तीनों बॉर्डर को पूरी तरीके से ब्लॉक कर देंगे और आवागमन बाधित कर देंगे. किसान संगठन लेकिन के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए चार नामों के प्रस्ताव दिए है. जिसमें महेंद्र सिंह चरौली,अजब सिंह कसाना,के.पी सिंह, राजीव नागर हैं.