नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर 24 वे दिन धरना प्रदर्शन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर चौथे दिन भी 11 किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार से लिखित आश्वासन नहीं बल्कि न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाए सरकार साथ ही कृषि बिल के समर्थन में पहुंचे गए, किसानों ने आड़े हाथ लेते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के पदाधिकारियों ने कहा कि यह किसान पैसों की दम पर लाए जा रहे हैं.
नोएडा: 'अन्न किसान तैयार करता, MRP कोई और तय करता, ये नहीं होने देंगे' - चिल्ला बॉर्डर किसानों का भूख हड़ताल
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष राजीव नागर ने कहा कि कई राउंड की वार्ता हो चुकी है. किसान आगे भी वार्ता को तैयार है, लेकिन खुले दिल से सरकार किसानों से बातचीत करें और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर लिखित रूप से गारंटी के बजाय कानून बनाया जाए और एमएसपी से कम दामों पर खरीदने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया जाए.
![नोएडा: 'अन्न किसान तैयार करता, MRP कोई और तय करता, ये नहीं होने देंगे' farmers are also on 11 hunger strike for fourth day at chilla border in noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9988812-621-9988812-1608794695344.jpg?imwidth=3840)
दिल्ली नोएडा चिल्ला बॉर्डर
नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर 24 वे दिन धरना प्रदर्शन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर चौथे दिन भी 11 किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार से लिखित आश्वासन नहीं बल्कि न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाए सरकार साथ ही कृषि बिल के समर्थन में पहुंचे गए, किसानों ने आड़े हाथ लेते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के पदाधिकारियों ने कहा कि यह किसान पैसों की दम पर लाए जा रहे हैं.
ईटीवी भारत की भानु के जिलाध्यक्ष राजीव नागर से बातचीत
ईटीवी भारत की भानु के जिलाध्यक्ष राजीव नागर से बातचीत