नई दिल्ली/नोए़डा: शुक्रवार को योगी सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष में जहां एक और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार इसको उत्सव के रूप में मना रही है. तो वहीं दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करके योगी सरकार पर निशाना साधा है.
योगी सरकार पर किसानों ने साधा निशाना किसान नेता जगतार सिंह बाजवा का कहना है कि उत्तर प्रदेश के किसान अपने परिवार के साथ सड़कों पर बैठे हुए हैं. यह भी योगी सरकार को 4 साल की उपलब्धियों में देना चाहिए था. क्योंकि यह एक ऐसी ऐतिहासिक सरकार है. जोकि किसानों और किसानों के बच्चों के प्रति पूरी तरीके से निष्क्रिय और असंवेदनशील हैं.
किसानों के प्रति निष्क्रिय योगी सरकारजगतार सिंह बाजवा का कहना है कि योगी सरकार ने अपनी उपलब्धियों में जिस तरीके से कहा है कि उन्होंने गन्ना किसानों का पूरी तरीके से भुगतान कर दिया है. यह कोरा झूठ है. वहीं किसान नेता धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि योगी सरकार के 4 साल पूरे होने के बावजूद किसानों के गन्ने का 6000 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में सरकार पर बकाया है.
ये भी पढ़ें:-आप ने योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर साधा निशाना, कहा- जीरो है बीजेपी का रिपोर्ट
लेकिन किसानों को अभी तक ₹1 भी नहीं दिया गया है. वहीं दूसरी ओर खेती की लागत तीन गुना हो गई है. लेकिन योगी सरकार की ओर से गन्ने की कीमत पर ₹1 भी नहीं बढ़ाया गया है. यह पूरी तरीके से विज्ञापन की सरकार है.