नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्धनगर में कमिश्नर सिस्टम जब से लागू हुआ है तभी से न केवल अपराधियों पर अंकुश लग गया है, बल्कि आपसी तालमेल को भी सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. चाहे फिर वह आम जनता हो या फिर कोई भी अधिकारी.
गौतमबुद्धनगर में तैनात एक निरीक्षक, पांच उपनिरीक्षक और चार मुख्य आरक्षी सेवानिवृत्त हुए हैं, जिनको पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने विदा किया है. विदाई के दौरान पुलिस कमिश्नरेट के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सहयोग देने पर अभिनंदन और धन्यवाद दिया है.
पहले सभी पुलिसकर्मियों के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. उसके बाद सभी को पुलिस कमिश्नर द्वारा सम्मानित किया गया. आलोक सिंह ने सभी के गले में फूलों की माला डाली और उपहार भेंट किए. इस दौरान उन पलों को याद किया गया, जब इन पुलिसकर्मियों ने कोविड-19 के समय में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की मदद की थी. अब ये पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ आगे का जीवन व्यतीत करने वाले हैं. इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने इनको शुभकामनाएं दी हैं.
विदाई समारोह के समय अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ.मीनाक्षी कात्यायन, अपर पुलिस उपायुक्त इलामारन, स्टॉफ ऑफिसर पुलिस आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा, विक्रम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम एवं अब्दुल रशीद खान, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय उपस्थित रहे.