नई दिल्ली/नोएडा: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही पूरे देश में दुआओं का दौर शुरू हो गया है. लोग अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में भी उनके एक फैन ने पूजा अर्चना करते हुए उनके फोटो पर दूध चढ़ाते हुए मंत्रोच्चार करते हुए अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही ने कहा कि जब से उन्हें बच्चन परिवार के संक्रमित होने की खबर मिली है, तब से उन्होंने शोक के कारण खाना नहीं खाया है. उन्होंने पूरा एक फ्लैट ही अमिताभ बच्चन के नाम कर रखा है. जहां पर हर छोटी चीज से लेकर बड़ी पर केवल अमिताभ बच्चन के ही फोटो हैं. फिलहाल वह बच्चन परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
जलसा के नाम से रखा है अपने घर का नाम
ग्रेटर नोएडा के रवि सचदेवा भी उनके कुछ ऐसे ही फैन है. दरअसल रवि सचदेवा ने पूरा एक फ्लैट अमिताभ बच्चन के नाम ही कर रखा है. बकायदा इन्होंने इस फ्लैट का नाम भी जलसा रखा हुआ है. यहां पर सोफे पर जो पिलो रखे हुए हैं, उन पर भी अमिताभ बच्चन की फोटो है. जितने भी कप, घड़ी हैं सब पर अमिताभ बच्चन की फोटो लगी हुई है. बकायदा यहां पर दो ऐसी कुर्सियां लगाई हुई है जो कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के लिए रिजर्व है. उन पर केवल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ही बैठ सकते हैं. इनका मानना है एक दिन वह जरूर इनके घर पर आएंगे और इन कुर्सियों पर बैठेंगे. यह दोनों कुर्सियां उन्होंने अपने बड़ों के लिए खाली छोड़ रखी है और अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को वह अपने घर का बड़ा सदस्य मानते हैं. इसीलिए इन कुर्सियों पर कभी भी कोई व्यक्ति नहीं बैठता है.
सभी तरफ बच्चन ही बच्चन
रवि सचदेवा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं और अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं. वह तो फैन है ही उनकी पत्नी भी अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन है और इन लोगों की शादी की वजह भी अमिताभ बच्चन ही है. उनकी पत्नी ने बताया कि वह अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थी और रवि भी बहुत बड़े फैन हैं. इसी वजह से इनकी शादी रवि से हो पाई. अमिताभ बच्चन की फिल्मों को कई कई बार देख चुके हैं. साथ ही 3 बार खुद अमिताभ बच्चन से मुलाकात कर चुके हैं. फिलहाल यह सभी लोग पूरे परिवार की जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और उनका मानना है कि वह जल्द स्वस्थ होंगे और घर आएंगे और कोरोना को हराएंगे.