ETV Bharat / city

दामाद से मिलने आए व्यक्ति से नकली पुलिस ने लूट लिए 50,000 रुपये - ग्रेटर नोएडा अपराध समाचार

ग्रेटर नोएडा में नकली पुलिस बनकर एक शख्स के पास से 50,000 रुपये लूट लिए. पीड़ित अपने दामाद आकाश गुप्ता से मिलकर वापस बरेली जा रहा था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नकली पुलिस बनकर लूट की वारदात
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 6:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के कसना थाना क्षेत्र में एक शख्स से कार में लिफ्ट देकर पैसा लूटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति बरेली जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा था. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें कार में लिफ्ट दिया. उसके बाद कुछ दूर जाकर खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए 50,000 रुपये ले लिए और रोड किनारे छोड़ कर फरार हो गए. घटना 9 अक्टूबर की बताई जा रही है.


जानकारी के अनुसार, पीड़ित सतीश चन्द्र गुप्ता ने इस मामले में कसना थाने में शिकायत दर्ज करवाया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. पीड़ित ने बताया कि वह 9 अक्टूबर को अपने दामाद आकाश गुप्ता से मिलकर वापस बरेली जा रहा था. पीड़ित अपने दामाद से 50,000 रुपये लेकर बरेली जाने के लिए कासना बस स्टैंड पर खड़ा था. तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और बोला अंकल आपको कहां जाना है. इस पर उन्होंने कहा की बरेली जाना है. इसी दौरान सफेद कार आकर रुकी, जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे.

सतीश ने बताया कि पहले व्यक्ति ने कहा अंकल यह कार आपको बुलंदशहर छोड़ देगी. उसके बाद मैं और वह व्यक्ति कार में बैठ गए. आगे जाने के बाद उसकी कार से वायलेस जैसी आवाजें आने लगी. फिर तीनों व्यक्ति पुलिस जैसी भाषा में बात करने लगे. आगे बैठे व्यक्ति ने मुझसे कहा कि तुम चरस गांजे का काम करते हो. मेरे बैग और मेरी तलाशी लेने लगे और मेरी जेब से 50,000 रुपये निकाल लिए. ग्राम पंचायतन के पास मुझे उतारा और कहा तुम यहीं उतरो हम थाने में एंट्री करके आते हैं और भाग गए.

ये भी पढ़ें : दिनदहाड़े हुई मोबाइल स्नेचिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कासना थाना में धारा 379/ 420 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें : हत्या और रंगदारी के मामले में वांछित 25 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के कसना थाना क्षेत्र में एक शख्स से कार में लिफ्ट देकर पैसा लूटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति बरेली जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा था. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें कार में लिफ्ट दिया. उसके बाद कुछ दूर जाकर खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए 50,000 रुपये ले लिए और रोड किनारे छोड़ कर फरार हो गए. घटना 9 अक्टूबर की बताई जा रही है.


जानकारी के अनुसार, पीड़ित सतीश चन्द्र गुप्ता ने इस मामले में कसना थाने में शिकायत दर्ज करवाया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. पीड़ित ने बताया कि वह 9 अक्टूबर को अपने दामाद आकाश गुप्ता से मिलकर वापस बरेली जा रहा था. पीड़ित अपने दामाद से 50,000 रुपये लेकर बरेली जाने के लिए कासना बस स्टैंड पर खड़ा था. तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और बोला अंकल आपको कहां जाना है. इस पर उन्होंने कहा की बरेली जाना है. इसी दौरान सफेद कार आकर रुकी, जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे.

सतीश ने बताया कि पहले व्यक्ति ने कहा अंकल यह कार आपको बुलंदशहर छोड़ देगी. उसके बाद मैं और वह व्यक्ति कार में बैठ गए. आगे जाने के बाद उसकी कार से वायलेस जैसी आवाजें आने लगी. फिर तीनों व्यक्ति पुलिस जैसी भाषा में बात करने लगे. आगे बैठे व्यक्ति ने मुझसे कहा कि तुम चरस गांजे का काम करते हो. मेरे बैग और मेरी तलाशी लेने लगे और मेरी जेब से 50,000 रुपये निकाल लिए. ग्राम पंचायतन के पास मुझे उतारा और कहा तुम यहीं उतरो हम थाने में एंट्री करके आते हैं और भाग गए.

ये भी पढ़ें : दिनदहाड़े हुई मोबाइल स्नेचिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कासना थाना में धारा 379/ 420 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें : हत्या और रंगदारी के मामले में वांछित 25 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.