ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, पुलिस ने 5 किए अरेस्ट

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 10:54 AM IST

ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पांचो आरोपी लोगों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देते थे.

fake call centre busted by greater noida police 5 arrest
पुलिस ने 5 को दबोचा

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पांचो आरोपी लोगों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देते थे और बाद में लोगो से ओटीपी लेकर उनका पैसा अकाउंट से निकाल लिया करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 17 मोबाइल, 50 सिम, एक लैपटॉप, एक सीपीयू, और 11 हजार रुपये बरामद किए.

क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देकर करते थे ठगी

फर्जी कॉल सेंटर
थाना सूरजपुर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए पांच आरोपी गिरफ्तार किया. ये पांचों आरोपी काफी लंबे समय से लोगों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देकर उनके साथ ठगी करते थे. बाद में लोगो से ओटीपी लेकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिया करते थे. पुलिस को काफी लंबे समय से इस फर्जी कॉल सेंटर की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इन पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि यह काफी लंबे समय से लोगों को क्रेडिट कार्ड का लालच दिया करते थे और उनके अकाउंट में सेंधमारी कर पैसे निकाला करते थे.

कैसे हुई गिरफ्तारी
फर्जी काल सेंटर मामले में ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पर अभिषेक गौड ने धारा 420, 504, 507 और 66 आईटी एक्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. तफ्तीश के दौरान पुलिस टीम को ये जानकारी मिली कि शातिर लोगों ने पीड़ित को फोन पर दोबारा ओटीपी बताने और ना बताने पर जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस टीम ने योजना बनाकर आरोपी अजय को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. अभियुक्त अजय की निशादेही पर आरोपी रोहित, अभय, इरशाद, किशोर को मोहल्ला सेवा नगर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से 17 मोबाइल, 50 सिम, 1 लैपटाप, 1 कीबोर्ड, 1 सीपीयू, और ठगे गए 11020 रुपये बरामद किये गये हैं. इनके पास से वो मोबाइल भी बरामद हुआ है जिससे पीड़ित को धमकी भरा फोन किया गया था.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पांचो आरोपी लोगों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देते थे और बाद में लोगो से ओटीपी लेकर उनका पैसा अकाउंट से निकाल लिया करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 17 मोबाइल, 50 सिम, एक लैपटॉप, एक सीपीयू, और 11 हजार रुपये बरामद किए.

क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देकर करते थे ठगी

फर्जी कॉल सेंटर
थाना सूरजपुर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए पांच आरोपी गिरफ्तार किया. ये पांचों आरोपी काफी लंबे समय से लोगों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देकर उनके साथ ठगी करते थे. बाद में लोगो से ओटीपी लेकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिया करते थे. पुलिस को काफी लंबे समय से इस फर्जी कॉल सेंटर की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इन पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि यह काफी लंबे समय से लोगों को क्रेडिट कार्ड का लालच दिया करते थे और उनके अकाउंट में सेंधमारी कर पैसे निकाला करते थे.

कैसे हुई गिरफ्तारी
फर्जी काल सेंटर मामले में ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पर अभिषेक गौड ने धारा 420, 504, 507 और 66 आईटी एक्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. तफ्तीश के दौरान पुलिस टीम को ये जानकारी मिली कि शातिर लोगों ने पीड़ित को फोन पर दोबारा ओटीपी बताने और ना बताने पर जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस टीम ने योजना बनाकर आरोपी अजय को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. अभियुक्त अजय की निशादेही पर आरोपी रोहित, अभय, इरशाद, किशोर को मोहल्ला सेवा नगर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से 17 मोबाइल, 50 सिम, 1 लैपटाप, 1 कीबोर्ड, 1 सीपीयू, और ठगे गए 11020 रुपये बरामद किये गये हैं. इनके पास से वो मोबाइल भी बरामद हुआ है जिससे पीड़ित को धमकी भरा फोन किया गया था.

Intro:ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया। पांचो आरोपी लोगों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देते थे। बाद में लोगो से ओटीपी लेकर उनका पैसा अकाउंट से निकाल लिया करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 17 मोबाइल, 50 सिम, एक लैपटॉप, एक सीपीयू, और 11 हज़ार रूपये बरामद किए।Body:फर्जी काल सेंटर--
थाना सूरजपुर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए पांच आरोपी गिरफ्तार किया। यह पांचों आरोपी काफी लंबे समय से लोगों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देकर उनके साथ ठगी करते थे। बाद में लोगो से ओटीपी लेकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिया करते थे। पुलिस को काफी लंबे समय से इस फर्जी कॉल सेंटर की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने इन पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह काफी लंबे समय से लोगों को क्रेडिट कार्ड का लालच दिया करते थे और उनके अकाउंट में सेंधमारी कर पैसे निकालने करते थे।

बाइट: वैभव कृष्ण, एसएसपी, गौतम बुद्ध नगर।
Conclusion:कैसे हुई गिरफ्तार---
फर्जी काल सेंटर मामले में ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पर अभिषेक गौड ने धारा 420,504,507 व 66 आईटी एक्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था । तफ्तीश दौरान पुलिस टीम को यह जानकारी मिली कि शातिर लोगो द्वारा दोबारा पीड़ित को फोन पर पुनः ओटीपी बताने व न बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी । पुलिस टीम द्वारा योजना बनाकर आरोपी अजय को मोबाइल के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अजय की निशादेही पर आरोपी रोहित , अभय, इरशाद, किशोर को मौहल्ला सेवा नगर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद से गिरफ्तार किया ।
बरामदगी---
गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से 17 मोबाइल, 50 सिम, 1 लैपटाप, 1 कीबोर्ड, 1 सीपीयू, व ठगे गये 11020 रुपये बरामद किये गये है । इन के पास से वह मोबाइल भी बरामद हुआ जिससे पीड़ित को धमकी भरा फोन किया गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.