नई दिल्ली/नोएडा: हाथरस गैंगरेप मामले पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष विमला बाथम ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि पीड़िता को जल्द न्याय मिले और आरोपियों को चौराहे पर फांसी दी जाए ताकि आने वाले वक्त में इस तरह के हैवानियत करने से पहले इंसान की रूह कांप उठे. महिला आयोग के अध्यक्ष ने जोर देते हुए जल्द न्याय की बात कही है. साथ ही परिवार को आर्थिक मदद देने की बात कही है.
'निर्भया से बड़ा हैवानियत'
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा कि गुड़िया के साथ हुई बर्बरता कुछ सोचकर रूह कांप उठती है लेकिन आरोपियों का कलेजा कितना बड़ा रहा होगा कि इस बर्बरता को अंजाम दिया. हाथरस केस में मानवता की सारी हदें पार हो गई, निर्भया केस से भी बड़ा केस बन गया है.
'राजनीतिक दल रोटियां ना सके'
विमला बाथम ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनीतिक दलों को ऐसे मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां नहीं सीखनी चाहिए, दुख की घड़ी में बच्ची और परिवार के प्रति संवेदनाएं होनी चाहिए. उन्होंने पूछा कि खेल राजनीति का कैसा है कि एक मौत पर भी लोग राजनीति करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं.