नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस और बदमाशों के बीच सेक्टर-98 में सर्विस रोड पर मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अर्जुन और विश्वास के रूप में हुई है. उसके कब्जे से एक ऑटो, दो अवैध तमंचा, दो कारतूस बरामद किये गए है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-44 से सेक्टर 98 जाने वाले रास्ते पर एक संदिध ऑटो को पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो ऑटो सवार लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल होकर गिर पड़े, वहीं ऑटो सवार दो लोग मौके से फरार होने में सफल हुए, जिन्हें पुलिस ने कांबिंग के दौरान कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : अंडों से भरा ट्रक लूटने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
सवारी बनकर ऑटो लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा सेक्टर-37 के पास से एक व्यक्ति से सवारी बनकर ऑटो लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके सम्बंध में पीड़ित द्वारा 29 सितंबर को थाना सेक्टर 39 पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. फिलहाल अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.