नई दिल्ली/नोएडा: लूट और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया.
बता दें कि चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों को पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया, तो स्कूटी सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. वहीं जब पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. जबकी उसका साथी स्कूटी से कूदकर पास के जंगल में अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कांबिंग करने में लगी हुई है. वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस की गोली से एक अभय उर्फ प्रिंस नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक चोरी की एक्टिवा स्कूटी बिना नंबर प्लेट की, एक तमंचा 315 बोर, खोखा और कारतूस बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से हापुड़ के मोती कॉलोनी मेरठ रोड का रहने वाला है. इसके अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
एडिशनल डीसीपी का कहना
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश जिसे गोली लगी है, उसके ऊपर पूछताछ में सामने आया है कि करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं फरार इसके साथी के बारे में पूछताछ की गई तो फरार आरोपी का नाम चिता है, जो गाजियाबाद का रहने वाला है. घायल बदमाश के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जिले के अन्य थानों से की जा रही है. प्रथम दृष्टया पूछताछ में सामने आया है कि घायल बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा और चोर है.