नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 20 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें रिंकू नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसे उपचार हेतु नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास चोरी की एक बाइक सहित तमंचा बरामद हुआ है. घटना उस समय हुई जब बदमाश नोएडा के सेक्टर 27 स्थित डी ब्लॉक से बाइक चोरी करके भाग रहा था, वाहन के मालिक द्वारा चोरी की वारदात की सूचना 100 नंबर पर फोन कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.
बदमाश की पहचान रिंकू के रूप में हुई है. इस बदमाश पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है. हालांकि पुलिस को इस आरोपी की काफी समय से तलाश थी. पुलिस के मुताबिक रूटीन चेकिंग के दौरान सेक्टर 27 के पास एक अज्ञात बाइक को रोकने का इशारा किया गया. तो बदमाशो ने कन्नी काटते हुए बाइक दूसरी दिशा में भगा ली.
हालांकि पुलिस द्वारा घेराबंदी कर जब इस बदमाश को सेक्टर 16 स्थित फिल्म सिटी के पास रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जबाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से वहीं गिर गया. घायल बदमाश को उपचार हेतु नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने लूट का सामाना किया बरामद
रिंकू नोएडा के सेक्टर 27 से बाइक चोरी कर भाग रहा था सर्विसलैंस पर सूचना मिलते ही थाना 20 पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बदमाश को रोकना चाहा तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. हालांकि इस आरोपी पर दो दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. ये बदमाश एक अंतरराज्य गैंग चला रहा था. पुलिस अभी बदमाश के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की बाइक सहित तमंचा, कारतूस बरामद किया है.