नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के साथ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाशों के पैर में गोली लगी. जिसके बाद उपचार के लिए दोनों को नोएडा के जिला अस्पताल भेज दिया गया है. बदमाशों से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है.
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
शुक्रवार की शाम को थाना क्षेत्र सेक्टर-58 में एक व्यक्ति से मोबाइल छीनने की घटना हुई. जिसमें थाना सेक्टर-58 पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी. जिसमें आज मुखबिर की सूचना के आधार पर मोबाइल छीनने वाले व्यक्तियों की लोकेशन का पता चला था. जिसके बाद पुलिस की टीम लोकेशन पर पहुंची. ये बदमाश आज सुबह पुनः मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहे थे. जिसके बाद टहल रहे व्यक्तियों के शोर मचाने पर पुलिस टीम ने इन बदमाशों का पीछा किया और थाना क्षेत्र के सेक्टर-62, डी पार्क के पास इन बदमाशों को घेर लिया गया. अपने आप को घिरा हुआ महसूस करने के बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जवाबी कार्रवाई की तो बाइक सवार दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. इस वारदात में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमंचा, 315 बोर, 2 खोखा, 2 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
एडिशनल डीसीपी का कहना
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि घायल सागर शातिर किस्म का बदमाश है. बदमाशों से हुई पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये हत्या और डकैती के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं. इनके द्वारा नोएडा एनसीआर में दर्जनों लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. वहीं अन्य थानों से इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.