नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश में कर्मचारी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रेटर नोएडा के जिला कलेक्ट्रेट पर भी तहसील और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इन लोगों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर तालाबंदी भी की. तालाबंदी करने के बाद सभी कर्मचारी गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए. प्रतापगढ़ में हुई नायब नाजिर की मौत (death of naib nazir) को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आरोपी एसडीएम के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
इस दौरान कर्मचारी नेता शशि भूषण तिवारी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा भी कहते हैं. उनका बुलडोजर इस समय जमकर चल रहा है. उन्होंने मांग की है कि आरोपी एसडीएम की संपत्ति पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर चलवा देना चाहिए, तभी पीड़ित के परिवार को इंसाफ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : डॉक्टर अर्चना शर्मा की खुदकुशी से नाराज डॉक्टरों ने जीटीबी अस्पताल में किया प्रदर्शन
आरोप है कि प्रतापगढ़ के लालगंज में एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह (SDM Gyanendra Vikram Singh) ने नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की पिटाई की थी. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान सुनील कुमार शर्मा की मौत हो गई. मौत के बाद कर्मचारियों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने एसडीएम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सोमवार को भी पूरे प्रदेश में कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप