नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में अपराध रोकने के लिए करीब 4 साल पहले नोएडा सेक्टर-18 में लगभग 50 कैमरे लगवाए थे. इन कैमरों के माध्यम से पुलिस को अपराधियों की तलाश करने में काफी सुविधा होती थी.
कैमरे नोएडा के भीड़-भाड़ और बेहद ही संवेदनशील जगहों पर लगाए गए थे. करीब एक साल से फंड की कमी की वजह से कैमरों की देखरेख नहीं हो पाई.
इसलिए खराब हुए कैमरे
अब से करीब 4 साल पहले नोएडा के तत्कालीन एसपी सिटी ने सेक्टर-18 में व्यापार मंडल की मदद से नोएडा के संवेदनशील स्थानों पर लगभग 50 अत्याधुनिक कैमरे लगवाए थे. ये कैमरे कुछ समय तक तो सही चले लेकिन फंड की कमी की वजह से इन कैमरों की सही देखरेख नहीं हो सकी.
पुलिस सूत्रों की मानें तो इन कैमरों को चलाने के लिए लगभग 5 लाख का खर्च आएगा लेकिन 5 लाख का फंड कहां से आएगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. इन कैमरों के खराब होने की वजह से इस इलाके में चोरी-डकैती की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.