नई दिल्ली / नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 39 में एक घरेलू सहायिका ने जिस घर में काम कर रही थी, वहीं चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद चोरी किए गए आभूषण को महिला ने अपने जानकार सुनार को बेचा. इस मामले की जांच करते हुए थाना पुलिस ने आरोपी महिला और उसके सहयोगी सुनार को थाना क्षेत्र के सेक्टर 49 चौराहे के पास गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की पाजेब, अंगूठी, 6 लाख रूपये व स्कूटी बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान अमित वर्मा और मुनिशा अंसारी के रूप में हुई है. इनके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
थाना प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि महिला जिस घर में काम करने जाती थी, उसी घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. महिला द्वारा सोने के आभूषण चोरी किए गए थे, जिसे वह अपने जानकार सुनार के यहां बेच दिया था. मामले की जांच करते हुए आज दोनों की गिरफ्तारी की गई है. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है, साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.