नई दिल्ली/गौतमबुद्ध नगर: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में 14 और 15 नवंबर को स्कूल खोलना भारी पड़ गया. इन दोनों तारीखों पर स्कूल बंद करने के प्रशासन की ओर से आदेश थे. DM के आदेशों पर FIR दर्ज कर ली गई है.
DM के आदेश के बाद दादरी में स्कूल खोले जाने पर अंशु पब्लिक स्कूल के खिलाफ FIR दर्ज की गई और स्कूल को बंद कराया गया. बता दें कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से EPCA के निर्देशों पर दिल्ली-NCR में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए थे.
जारी किए गए थे आदेश
DM बीएन सिंह की ओर से वायु प्रदूषण को लेकर EPCA के आदेशों के अनुपालन में 14 और 15 नवंबर को कक्षा 12 तक के सभी सरकारी/ प्राइवेट स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे. इस सिलसिले में गुरूवार को दादरी के डिप्टी कलेक्टर राजीव राय के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सीमा सिंह की ओर से दादरी में अभियान चलाकर स्कूलों की जांच की गई. इसी जांच अभियान के दौरान अंशु पब्लिक स्कूल और चिल्ड्रंस एकैडमी स्कूल खुले हुए पाए गए.
स्कूल ने की आदेश की अनदेखी
नायब तहसीलदार सीमा सिंह के मुताबिक तहसील स्टाफ के जाने के बाद चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल निर्धारित समय के लिए बंद हो गया. लेकिन अंशु पब्लिक स्कूल के मैनेजर ने स्कूल खुला रखा. इसलिए राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अंशु पब्लिक स्कूल के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्यवाही की है.