नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: JEE और NEET की परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की गई.
कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
गौतमबुद्ध नगर में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने NEET और JEE की परीक्षाओं को रद्द करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी सरकार से मांग की है कि देश में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार परीक्षाएं करा कर छात्रों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही है.
कांग्रेस कार्यकताओं ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
जहां पर पूरे देश में NEET और JEE की परीक्षाओं को लेकर लोग अब जगह जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देखने को मिला है. आज तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी सूरजपुर कार्यालय में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और साथ ही मांग की है कि इन परीक्षाओं को रद्द किया जाए. नहीं तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगी. कार्यकर्ताओं ने सरकार से ऐसी मांग करते हुए आज एडीएम दिवाकर सिंह को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंप दिया है.