ETV Bharat / city

Auto Expo 2020: 'धन्नो' बनी आकर्षण का खास केंद्र, Evolet कंपनी की खास पेशकश

ई-वॉलेट कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में एक ऐसी मोपेड लॉन्च की है जिसका नाम धन्नो है. इस मोपेड को खसतौर पर सामान ढोने और ग्रामीण इलाकों के लिए तैयार किया गया है. ये सिंगल चार्ज में 80 किमी तक चलेगी.

dhanno named moped launched by evolet company in auto expo 2020
ऑटो एक्सपो 2020 में बनी धन्नो आकर्षण का खास केंद्र
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 10:15 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ऑटो एक्सपो 2020 की शुरुआत 5 फरवरी से हो चुकी है. इस ऑटो एक्सपो में कई कंपनियों ने अपने टू-व्हीलर की पेशकश की. अगर आप भी आने वाले समय में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ नए वाहन खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है.

ऑटो एक्सपो 2020 में बनी धन्नो आकर्षण का खास केंद्र

ई-वॉलेट (Evolet) कंपनी ने उतारी धन्नो
कंपनी ने ऑटो एक्सपो में पहली इलेक्ट्रिक मोपेड भी लॉन्च की, जिसका नाम धन्नो रखा है. इसे खासतौर पर सामान ढोने और देहाती इलाकों के लिए बनाया गया है.

धन्नो के ये हैं फिचर्स

  • इसमें दो हजार वॉट की ब्रशलेस मोटर मिलेगी, जो 72V/26Ah लीथियम ऑयन बैटरी के साथ आएगी.
  • ये सिंगल चार्ज में 80 किमी तक चलेगी और फुल चार्जिंग में 3-4 घंटे का वक्त लेगी.
  • इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक, 12 इंच के पहिये मिलेंगे.
  • इसकी सबसे खास बात ये है की ये 250 से 350 किलो तक का वजन उठा सकती है.

धन्नो का रेट नहीं हुआ तय
ई-वॉलेट कंपनी की सीईओ प्रेरणा चतुर्वेदी के मुताबिक ये पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वरोजगार को भी बढ़ावा देगी. इसे फेरीवाले आसानी से कम पैसे लगाकर ज्यादा कमाई कर सकते हैं. साथ ही ज्यादा सामान को इधर से उधर लेकर जा सकते हैं. अभी तक इसकी कीमत निर्धारित नहीं हुई है. अगले तीन महीने ये मार्केट में आ जाएगी. तभी इसका रेट तय किया जायेगा. फिलहाल धन्नो के रिस्पॉस को देखकर कंपनी जल्द से जल्द इसको मार्किट में लाना चाहती है. सीईओ का कहना है की ये धन्नो इज्जत बचाएगी भी और इज्जत कमाएगी भी.

नई दिल्ली/नोएडा: ऑटो एक्सपो 2020 की शुरुआत 5 फरवरी से हो चुकी है. इस ऑटो एक्सपो में कई कंपनियों ने अपने टू-व्हीलर की पेशकश की. अगर आप भी आने वाले समय में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ नए वाहन खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है.

ऑटो एक्सपो 2020 में बनी धन्नो आकर्षण का खास केंद्र

ई-वॉलेट (Evolet) कंपनी ने उतारी धन्नो
कंपनी ने ऑटो एक्सपो में पहली इलेक्ट्रिक मोपेड भी लॉन्च की, जिसका नाम धन्नो रखा है. इसे खासतौर पर सामान ढोने और देहाती इलाकों के लिए बनाया गया है.

धन्नो के ये हैं फिचर्स

  • इसमें दो हजार वॉट की ब्रशलेस मोटर मिलेगी, जो 72V/26Ah लीथियम ऑयन बैटरी के साथ आएगी.
  • ये सिंगल चार्ज में 80 किमी तक चलेगी और फुल चार्जिंग में 3-4 घंटे का वक्त लेगी.
  • इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक, 12 इंच के पहिये मिलेंगे.
  • इसकी सबसे खास बात ये है की ये 250 से 350 किलो तक का वजन उठा सकती है.

धन्नो का रेट नहीं हुआ तय
ई-वॉलेट कंपनी की सीईओ प्रेरणा चतुर्वेदी के मुताबिक ये पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वरोजगार को भी बढ़ावा देगी. इसे फेरीवाले आसानी से कम पैसे लगाकर ज्यादा कमाई कर सकते हैं. साथ ही ज्यादा सामान को इधर से उधर लेकर जा सकते हैं. अभी तक इसकी कीमत निर्धारित नहीं हुई है. अगले तीन महीने ये मार्केट में आ जाएगी. तभी इसका रेट तय किया जायेगा. फिलहाल धन्नो के रिस्पॉस को देखकर कंपनी जल्द से जल्द इसको मार्किट में लाना चाहती है. सीईओ का कहना है की ये धन्नो इज्जत बचाएगी भी और इज्जत कमाएगी भी.

Intro:बाजार में उतर रही है धन्नो

2 कुंटल से 3.50 कुंटल का बोझ आसानी से उठाकर जाती है

Body:आपने शोले फिल्म कई बार देखी होगी शोले का हर किरदार और डायलोक आपके जेहन में आज भी ताज़ा होगा । बसंती का एक डाइलोक भाग धन्नो आज बसंती की इज्जत का सबाल है काफी फेमस हुआ था ।इस फिल्म में धन्नो के किरदार में एक घोड़ी थी लेकिन ऑटो एक्सपो 2020 में भी धन्नो छाई हुई है और लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। महंगी महगी गाड़ियों के बीच ई वॉलेट कम्पनी की ई - मोपेड की कमर्सिअल विकल छाई हुई है।

Conclusion:धन्नो के नाम से इ वॉलेट कम्पनी ने एक कॉमर्शियल व्हीकल को मैदान में उतारा है। पहली बार ऑटो एक्सपो में हिस्सा ले रही ई वॉलेट अभी 6 माह पहले ही मार्किट में आयी है। ऑटो एक्सपो 2020 में महंगी महंगी कारो और बाइक के बीच ई वॉलेट ने निम्न वर्ग परिवार को ध्यानमे रखकर कॉमर्शियल व्हीकल को लॉन्च किया है। सबसे खास बात इसका नाम है धन्नो जिसको सुनकर और देखकर ही लोग इसकी तरफ खींचे चले आ रहे है। क्युकी इसका नाम ही कुछ ऐसा है। शोले फिल्म के किरदार से लिया गया ये नाम लोगो में चर्चा का विषय बन गया है। अब आपको इस धन्नो की खासियत बताते है। ये निम्न वर्ग के परिवार को ध्यान में रखकर बनाई गयी है। ये एक कॉमर्शियल वाहन है। सबसे बड़ी बात ये प्रदूषण नहीं करेगी क्युकी ये इलेक्ट्रिक है। एक बार चार्ज होने के बाद 80 किलोमीटर जाएगी। करीब तीन से चार घंटे में ये फूल चार्ज हो जाएगी। इसकी सबसे खास बात ये है की ये 250 से 350 किलो तक का वेट उठा सकती है।इसमें आगे एक टोकरी है जबकि पीछे सीट व् खुलने वाले फ़ुटपेड है जोकि ज़्यादा से ज़्यादा स्पेस बनाते है।

टीटी विथ प्रेरणा चतुर्वेदी (सीईओ ई वॉलेट )

वीओ--इसकी सीईओ और डायरेक्टर प्रेरणा चतुर्वेदी की माने तो ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वरोजगार को भी बढ़ावा देगी। इसे फेरीवाले आसानी से कम पैसे लगाकर ज़्यादा कमाई कर सकते है। ज़्यादा सामान को इधर से उधर लेकर जा सकते है। ये रिमोर्ट से स्टार्ट होगी। कम्पनी के अनुसार ये 250 से 350 किलो वजन के लिए हम बोल रहे है लेकिन हम इससे 400 किलो वजन लेजाकर भी चेक कर चुके है। धन्नो में 2000 वाट,72 वि,26 एएच लिथियम आयरन बैटरी के ब्रसल्स मोटर है। अभी तक इसकी कीमत निर्धारित नहीं हुई है। अगले तीन महीने ये मार्किट में आ जाएगी। तभी इसका रेट तय किया जायेगा। फ़िलहाल धन्नो के रिस्पॉस को देखकर कम्पनी जल्द से जल्द इसको मार्किट में लाना चाहती है। सीईओ का कहना है की ये धन्नो इज्जत बचाएगी भी और इज्जत कमाएगी भी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.