नई दिल्ली/नोएडा: ऑटो एक्सपो 2020 की शुरुआत 5 फरवरी से हो चुकी है. इस ऑटो एक्सपो में कई कंपनियों ने अपने टू-व्हीलर की पेशकश की. अगर आप भी आने वाले समय में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ नए वाहन खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है.
ई-वॉलेट (Evolet) कंपनी ने उतारी धन्नो
कंपनी ने ऑटो एक्सपो में पहली इलेक्ट्रिक मोपेड भी लॉन्च की, जिसका नाम धन्नो रखा है. इसे खासतौर पर सामान ढोने और देहाती इलाकों के लिए बनाया गया है.
धन्नो के ये हैं फिचर्स
- इसमें दो हजार वॉट की ब्रशलेस मोटर मिलेगी, जो 72V/26Ah लीथियम ऑयन बैटरी के साथ आएगी.
- ये सिंगल चार्ज में 80 किमी तक चलेगी और फुल चार्जिंग में 3-4 घंटे का वक्त लेगी.
- इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक, 12 इंच के पहिये मिलेंगे.
- इसकी सबसे खास बात ये है की ये 250 से 350 किलो तक का वजन उठा सकती है.
धन्नो का रेट नहीं हुआ तय
ई-वॉलेट कंपनी की सीईओ प्रेरणा चतुर्वेदी के मुताबिक ये पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वरोजगार को भी बढ़ावा देगी. इसे फेरीवाले आसानी से कम पैसे लगाकर ज्यादा कमाई कर सकते हैं. साथ ही ज्यादा सामान को इधर से उधर लेकर जा सकते हैं. अभी तक इसकी कीमत निर्धारित नहीं हुई है. अगले तीन महीने ये मार्केट में आ जाएगी. तभी इसका रेट तय किया जायेगा. फिलहाल धन्नो के रिस्पॉस को देखकर कंपनी जल्द से जल्द इसको मार्किट में लाना चाहती है. सीईओ का कहना है की ये धन्नो इज्जत बचाएगी भी और इज्जत कमाएगी भी.