नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के 7 पुलिसकर्मियों को उत्तर प्रदेश के DGP स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित करेंगे. ईमानदार, कर्मठ और बहादुर पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में कुल 262 पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा.
जिसमें गौतमबुद्ध नगर के एक एडिशनल डीसीपी, एसीपी, दो हेड कॉन्स्टेबल, दो कॉन्स्टेबल और एक लीडिंग फायरमैन को सिल्वर मेडल देने के लिए चयनित किया गया है.
ज़िले के सात पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
लखनऊ पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा में तैनात सहायक पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे, आईपीएस एसीपी श्रद्धा को सिल्वर डिस्क से सम्मानित किया जाएगा. वहीं दो हेड कॉन्स्टेबल भरत सिंह और अनिरुद्ध कुमार, फायर सर्विसेस में तैनात लीडिंग फायरमैन नेत्रपाल और दो कॉन्स्टेबल सर्वेश कुमार और अमित कुमार को सिल्वर मैडल से सम्मानित किया जायेगा. अधिकारियों को ईमानदारी, कर्मठता और रिस्पांस टाइम के लिए सम्मानित किया जाएगा.
DGP करेंगे सम्मानित
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निवासी हैं और ग्रेटर नोएडा में एडिशनल डीसीपी के पद पर तैनात हैं. वहीं आईपीएस श्रद्धा मूल रूप से मुंबई की रहने वाली हैं और 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. श्रद्धा पांडे को उनके शानदार काम के बदौलत गौतमबुद्ध नगर में नियमित कर दिया है. आईपीएस श्रद्धा पांडे बतौर प्रशिक्षु गौतमबुद्ध नगर में तैनात की गई थीं.