ETV Bharat / city

वर्ल्ड डेयरी समिट में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर डीजीपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक - वर्ल्ड डेयरी समिट

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन होने जा रहा है. इस समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव ग्रेटर नोएडा पहुंचे और अधिकारियों के साथ एक बैठक की.

noida news
इंडिया एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेयरी समिट
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 8:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. बुधवार को इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव ग्रेटर नोएडा पहुंचे और अधिकारियों के साथ एक बैठक की.

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी बीएस चौहान बुधवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पहुंचे. एक्सपो मार्ट के सभागार में उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही है, उनके बारे में भी दोनों अधिकारियों ने जाना.

इंडिया एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेयरी समिट
एक्सपो मार्ट के सभागार में एक घंटे से ज्यादा अधिकारियों के साथ डीजीपी और मुख्य सचिव ने बैठक की. इस दौरान पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में उन्हें जानकारी दी. गौरतलब है कि 12 सितंबर से एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेयरी समिट होने वाला है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेरी समिट का होगा आयोजन, पीएम मोदी सहित अन्य देशों के डेलीगेट होंगे शामिल

ये होगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड डेयरी समिट में शामिल होंगे. इसका आयोजन इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन कर रहा है. इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर की सुबह 10:20 बजे एक्सपो मार्ट स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. उसके बाद वह 10:30 से 11:45 बजे तक वर्ल्ड डेयरी समिट को संबोधित करेंगे और 12:00 बजे हेलिकॉप्टर से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे. वह 12 सितंबर की सुबह प्रधानमंत्री का इंडिया एक्सपो मार्ट में स्वागत भी करेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा : वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. बुधवार को इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव ग्रेटर नोएडा पहुंचे और अधिकारियों के साथ एक बैठक की.

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी बीएस चौहान बुधवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पहुंचे. एक्सपो मार्ट के सभागार में उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही है, उनके बारे में भी दोनों अधिकारियों ने जाना.

इंडिया एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेयरी समिट
एक्सपो मार्ट के सभागार में एक घंटे से ज्यादा अधिकारियों के साथ डीजीपी और मुख्य सचिव ने बैठक की. इस दौरान पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में उन्हें जानकारी दी. गौरतलब है कि 12 सितंबर से एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेयरी समिट होने वाला है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेरी समिट का होगा आयोजन, पीएम मोदी सहित अन्य देशों के डेलीगेट होंगे शामिल

ये होगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड डेयरी समिट में शामिल होंगे. इसका आयोजन इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन कर रहा है. इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर की सुबह 10:20 बजे एक्सपो मार्ट स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. उसके बाद वह 10:30 से 11:45 बजे तक वर्ल्ड डेयरी समिट को संबोधित करेंगे और 12:00 बजे हेलिकॉप्टर से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे. वह 12 सितंबर की सुबह प्रधानमंत्री का इंडिया एक्सपो मार्ट में स्वागत भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.