नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला कार्यालय पर स्कूल प्रबंधकों ने प्रदर्शन किया. स्कूल खोलो अभियान को लेकर सैकड़ों की संख्या में स्कूल प्रबंधक जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. लोगों की मांग है कि सरकार स्कूलों को खोले और बच्चों को ऑफलाइन पढ़ाई दी जाए, अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो हम आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
प्रबंधकों के साथ-साथ पैरेंट्स का कहना है कि बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, उससे बच्चे सही तरीके से पढ़ नहीं पा रहे हैं. बच्चों को ऑफलाइन पढ़ाया जा सकता है, लिहाजा स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाए. वरना हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन क्लास से गायब निगम के छात्र, पहले दिन महज 30% छात्र हुए शामिल
बच्चों की शिक्षा पर इस ऑनलाइन पढ़ाई से काफी प्रभाव पड़ रहा है. बच्चों को ऑफलाइन पढ़ाई की आवश्यकता है. बच्चे सही तरीके से पढ़ नहीं पा रहे हैं. आने वाले भविष्य पर काफी प्रभाव पड़ेगा, इसीलिए हम लोग भारी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं और स्कूल खोले जाने की मांग कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधकों ने यूपी के मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन भी कलेक्ट्रेट में सौंपा है.