नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 14 ए चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का 30 से प्रदर्शन जारी है. 10 दिन से 11 लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. दिल्ली विकास भवन में 7वें दौर की वार्ता होनी है और 40 के करीब किसान संगठन वार्ता के लिए जा रहे हैं. चिल्ला बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान संगठन को उम्मीद है कि सरकार जिद छोड़कर किसानों के हितों का ध्यान रखेगी और MSP की गारंटी को लिखित नहीं बल्कि कानून रूप देने को तैयार होगी. हालांकि बैठक खत्म होने के बाद निर्णय होगा कि प्रदर्शन जारी रहेगा या खत्म होगा.
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार सकारात्मक उम्मीद है. सरकार को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यह बुवाई का समय है और अगर किसान 1 साल खेती ना करने का प्रण लिया तो सरकार फेल हो जाएगी. सरकार MSP की गारंटी लिखित रूप से देने को तैयार है, सरकार लिखित नहीं गारंटी को कानून का रूप दे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं मानती है तो किसान भी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं पर प्रदर्शन जारी रहेगा.