ETV Bharat / city

नोएडा में सूरजपुर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष भारतीय किसान यूनियन बलराज के समर्थकों का प्रदर्शन - Demonstration of Bharatiya Kisan Union Balraj

भारतीय किसान यूनियन बलराज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेताओं ने दबाव बनाकर उनके नेताओं पर फर्जी केस दर्ज कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:14 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इन्होंने भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने दबाव बनाकर हमारे नेताओं पर मुकदमे दर्ज कराए हैं. इसी मुद्दे को लेकर उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया और एक ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम सौंपा गया.



भारतीय किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. उसके बाद एक ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा गया. नोएडा थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा एक 307 का मुकदमा दर्ज किया गया है. किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के मटरू नागर के दबाव में थाना सेक्टर 142 पुलिस ने यह फर्जी मामला दर्ज किया है, जिसकी शिकायत अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन मामले में अभी तक कोई जांच नहीं हुई है. इस मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और कहा कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो 19 सितंबर से कलेक्ट्रेट पर आंदोलन किया जाएगा.

भारतीय किसान यूनियन बलराज के समर्थकों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: जिला प्रशासन के सामने मांगों को लेकर पहुंचा किसानों का प्रतिनिधिमंडल

किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेता डकैत बन चुके हैं, जो लोगों की जमीन हड़प रहे हैं और दूसरी यूनियन के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे पुलिस द्वारा दर्ज करा रहे हैं. ऐसे नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिला अध्यक्ष हातिम सिंह भाटी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेता लगातार पुलिस पर दबाव बनाते हैं और हमारे गुट के नेताओं पर मुकदमा दर्ज करा रहे हैं. इसको लेकर पहले भी हम अधिकारियों से मिल चुके हैं, जिन्होंने आश्वासन तो दिया था लेकिन कुछ समाधान नहीं हुआ है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इन्होंने भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने दबाव बनाकर हमारे नेताओं पर मुकदमे दर्ज कराए हैं. इसी मुद्दे को लेकर उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया और एक ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम सौंपा गया.



भारतीय किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. उसके बाद एक ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा गया. नोएडा थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा एक 307 का मुकदमा दर्ज किया गया है. किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के मटरू नागर के दबाव में थाना सेक्टर 142 पुलिस ने यह फर्जी मामला दर्ज किया है, जिसकी शिकायत अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन मामले में अभी तक कोई जांच नहीं हुई है. इस मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और कहा कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो 19 सितंबर से कलेक्ट्रेट पर आंदोलन किया जाएगा.

भारतीय किसान यूनियन बलराज के समर्थकों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: जिला प्रशासन के सामने मांगों को लेकर पहुंचा किसानों का प्रतिनिधिमंडल

किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेता डकैत बन चुके हैं, जो लोगों की जमीन हड़प रहे हैं और दूसरी यूनियन के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे पुलिस द्वारा दर्ज करा रहे हैं. ऐसे नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिला अध्यक्ष हातिम सिंह भाटी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेता लगातार पुलिस पर दबाव बनाते हैं और हमारे गुट के नेताओं पर मुकदमा दर्ज करा रहे हैं. इसको लेकर पहले भी हम अधिकारियों से मिल चुके हैं, जिन्होंने आश्वासन तो दिया था लेकिन कुछ समाधान नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.