नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित DIOS ऑफिस पर (Greater Noida DIOS Office) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के बैनर तले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन (Greater Noida demonstrated at DIOS office) किया गया. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों द्वारा डीआईओएस ऑफिस में फैले भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर्मचारियों द्वारा डीआईओएस ऑफिस के बाहर किया गया. आरोप है कि DIOS ने कर्मचारी का नियम विरुद्ध डिमोशन किया है.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के नेता का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक (Greater Noida DIOS Office) से भ्रष्टाचार और कर्मचारी के डिमोशन किए जाने के संबंध में वार्ता हुई है और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गया है. हमारी मांगे अगर नहीं मानी जाती है तो हम मजबूरन जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे. उनका कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक स्थानांतरण होकर कहीं भी चले जाएं पर हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और अपनी मांगों को पूरा करा कर ही मानेंगे.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि एक कर्मचारी का 2016 में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रमोशन किया गया था. जांच उपरांत पाया गया कि एक कर्मचारी द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रमोशन लिया गया था. जिसे देखते हुए उस कर्मचारी का डिमोशन कर दिया गया है. वहीं उस स्थान पर अन्य दूसरे कर्मचारी का प्रमोशन किया गया है. भ्रष्टाचार जैसी कोई बात नहीं है, अगर सबूत या तथ्य विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा तो जांच उपरांत संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.