ETV Bharat / city

नोएडा: रिटायर्ड कमांडर की गिरफ्तारी पर विवाद, सवालों के घेरे में पुलिस - सेवानिवृत्त कमांडर राहुल बोस

सेवानिवृत्त कमांडर राहुल बोस की गिरफ्तारी के मामले में पूर्व सैनिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गौतमबुद्ध नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है.

demand for fair action in case of indecency to retired  commander rahul bose in noida
सेवानिवृत्त कमांडर राहुल बोस की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नोएडा के सेक्टर-29 में नोएडा मीडिया क्लब में सेवानिवृत्त सैनिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सेक्टर-76 स्थित सोसायटी में रहने वाले सेवानिवृत्त कमांडर राहुल बोस से अभद्रता के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है.

सेवानिवृत्त कमांडर राहुल बोस की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की मांग

पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग

सेवानिवृत्त कर्नल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रिटायर्ड आर्मी अफसर राहुल बोस को कुछ दिनों पहले सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस ने अपराधियों की तरह रात में घर से उठा लिया और 11 घंटे तक हवालात में बंद रखा. बाद में कोर्ट से जमानत मिली. पीड़ित राहुल बोस का कहना है कि थाने में पहुंचे तो किसी तरीके की पूछताछ नहीं की गई उन्होंने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से बात करने की कोशिश की तो हवालात में बंद कर दिया गया. पूर्व सैनिकों ने आवाज बुलंद करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.


'इन तथ्यों को सामने लाए पुलिस'


पूर्व सैनिकों ने मामले से जुड़े सभी अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच के दौरान इन तथ्यों को भी सामने लाना चाहिए कि आधी रात पुलिस कमांडर राहुल बोस को पकड़ने उनके घर क्यों गई, क्या वह एक बड़े अपराधी है. किसके दबाव में यह कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पूर्व सैनिकों का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए. सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के वक़्त राहुल बोस के घर के बाहर किसके आदेश पर पुलिस फोर्स तैनात की गई.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नोएडा के सेक्टर-29 में नोएडा मीडिया क्लब में सेवानिवृत्त सैनिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सेक्टर-76 स्थित सोसायटी में रहने वाले सेवानिवृत्त कमांडर राहुल बोस से अभद्रता के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है.

सेवानिवृत्त कमांडर राहुल बोस की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की मांग

पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग

सेवानिवृत्त कर्नल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रिटायर्ड आर्मी अफसर राहुल बोस को कुछ दिनों पहले सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस ने अपराधियों की तरह रात में घर से उठा लिया और 11 घंटे तक हवालात में बंद रखा. बाद में कोर्ट से जमानत मिली. पीड़ित राहुल बोस का कहना है कि थाने में पहुंचे तो किसी तरीके की पूछताछ नहीं की गई उन्होंने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से बात करने की कोशिश की तो हवालात में बंद कर दिया गया. पूर्व सैनिकों ने आवाज बुलंद करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.


'इन तथ्यों को सामने लाए पुलिस'


पूर्व सैनिकों ने मामले से जुड़े सभी अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच के दौरान इन तथ्यों को भी सामने लाना चाहिए कि आधी रात पुलिस कमांडर राहुल बोस को पकड़ने उनके घर क्यों गई, क्या वह एक बड़े अपराधी है. किसके दबाव में यह कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पूर्व सैनिकों का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए. सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के वक़्त राहुल बोस के घर के बाहर किसके आदेश पर पुलिस फोर्स तैनात की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.