नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के जुनपत गांव के समीप तेज रफ्तार दिल्ली पुलिस की गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया था. घटना के बाद गाड़ी चला रहा सिपाही मौके से फरार हो गया था. दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए थे.
युवकों को उपचार के लिए के ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां एक की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि एक कि हालात गंभीर बताई जा रही है. वही परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की है. आरोपी खुलेआम घूम रहा है.
परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
वहीं दिल्ली पुलिस के जवान के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर मुकद्दमा दर्ज करवाया गया, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. परिजनों का आरोप है कि जबतक पुलिस ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करती, तबतक हम शव को नहीं ले जाएंगे. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया है.