ETV Bharat / city

चिल्ला बॉर्डरः प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली और नोएडा पुलिस ने दिया फूल

नोएडा के सेक्टर स्थित चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इसी बीच आज नोएडा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने किसानों को फूल दिया. दिल्ली पुलिस ने किसानों को सफेद फूल दिया, वहीं नोएडा पुलिस की तरफ से किसानों को लाल फूल दिया गया.

delhi police and noida police gave flowers to farmers
किसानों ने कोरोना जांच से किया इनकार
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानु के किसानों को आज नोएडा पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा फूल दिया गया. वहीं दिल्ली पुलिस ने किसानों से कोविड की जांच कराने का आह्वान किया, जिसपर किसानों ने कोरोना की जांच करने से साफ मना कर दिया. किसानों द्वारा जांच करने का विरोध किया गया, तो दिल्ली पुलिस ने अपने जवानों की कोरोना जांच करना शुरू कर दिया.

किसानों ने कोरोना जांच से किया इनकार

किसानों का कहना है कि पुलिस कोरोना की जांच कर धरना खत्म करने की साजिश करने में लगी हुई है, जो हम होने नहीं देंगे. किसानों का कहना है कि पुलिस ने किसानों को फूल इसलिए दिया, क्योंकि किसानों ने दिल्ली से नोएडा आने वाले एक रास्ते को खोलने का काम किया है, जिसके लिए धन्यवाद देते हुए फूल दिया गया.

पुलिस किसानों का करना चाहती थी कोरोना टेस्ट

चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस की तरफ से किसानों से आह्वान किया गया कि वह सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे कोरोना महामारी फैलने की आशंका है. जिसे देखते हुए सभी किसानों का कोरोना टेस्ट कराया जाए. जिस पर किसानों ने कोरोना टेस्ट कराने से मना किया और विरोध भी जताया.

भारतीय किसान यूनियन भानु के नेताओं का कहना है कि पीएम, जब बिहार के चुनाव में गए और हजारों की भीड़ में खड़े रहे तब किसी को कोरोना नहीं हुआ और आज हम अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, तो क्या हमें कोरोना हो रहा है. किसान नेताओं ने कहा कि दिल्ली नोएडा रास्ते को खोल दिए जाने की वजह से दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने किसानों को फूल दिया है.

नई दिल्ली/नोएडाः पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानु के किसानों को आज नोएडा पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा फूल दिया गया. वहीं दिल्ली पुलिस ने किसानों से कोविड की जांच कराने का आह्वान किया, जिसपर किसानों ने कोरोना की जांच करने से साफ मना कर दिया. किसानों द्वारा जांच करने का विरोध किया गया, तो दिल्ली पुलिस ने अपने जवानों की कोरोना जांच करना शुरू कर दिया.

किसानों ने कोरोना जांच से किया इनकार

किसानों का कहना है कि पुलिस कोरोना की जांच कर धरना खत्म करने की साजिश करने में लगी हुई है, जो हम होने नहीं देंगे. किसानों का कहना है कि पुलिस ने किसानों को फूल इसलिए दिया, क्योंकि किसानों ने दिल्ली से नोएडा आने वाले एक रास्ते को खोलने का काम किया है, जिसके लिए धन्यवाद देते हुए फूल दिया गया.

पुलिस किसानों का करना चाहती थी कोरोना टेस्ट

चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस की तरफ से किसानों से आह्वान किया गया कि वह सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे कोरोना महामारी फैलने की आशंका है. जिसे देखते हुए सभी किसानों का कोरोना टेस्ट कराया जाए. जिस पर किसानों ने कोरोना टेस्ट कराने से मना किया और विरोध भी जताया.

भारतीय किसान यूनियन भानु के नेताओं का कहना है कि पीएम, जब बिहार के चुनाव में गए और हजारों की भीड़ में खड़े रहे तब किसी को कोरोना नहीं हुआ और आज हम अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, तो क्या हमें कोरोना हो रहा है. किसान नेताओं ने कहा कि दिल्ली नोएडा रास्ते को खोल दिए जाने की वजह से दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने किसानों को फूल दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.