नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दादरी पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये लोग शातिर तरीके से एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के साथ ठगी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से एक होंडा सिटी कार, दो तमंचे और नगदी बरामद की है.
गिरफ्तार बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज
गिरफ्तार बदमाशों ने दो दिन पहले दादरी में एक व्यक्ति के साथ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद दादरी पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. इन लोगों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा में ये इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
मदद करने के बहाने करते थे धोखाधड़ी
पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों ही व्यक्ति बड़े ही शातिर हैं. ये लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एटीएम पर घात लगाकर खड़े हो जाते थे. फिर जो भी बुजुर्ग या कम जानकारी वाला व्यक्ति एटीएम में पैसे निकालने आता, तो उसकी सहायता करने के बहाने ये पैसे निकालते वक्त उनका एटीएम पीन चुपके से देख लेते थे.
उसके बाद उनका ए.टी.एम बदलकर या छीन कर ए.टी.एम धारक के खाते से पैसे निकाल लेते थे. इसके बाद धोखाधड़ी कर आनलाईन शापिंग कर लेते थे. इसके अलावा किसी को पैसे निकालते देख ये लोग उसके साथ लूट की घटना को भी अंजाम देते थे
लूट के रुपयों से खरीदी कार बरामद
पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन दोनों को धर दबोचा. पुलिस ने बताया इन लोगों ने इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देकर एक होंडा सिटी कार खरीदी है. जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके अलावा दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस बैंक खातों की जांच में जुटी
पुलिस ने दोनों की पहचान अभियुक्त रोहित पुत्र सतवीर और रवि शंकर चौबे उर्फ सोनू चौबे पुत्र दीनदयाल चौबे के रूप में की है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों आरोपियों ने 3-4 महीने पहले ओएलएक्स से 40 हजार रुपये में एक कार खरीदी थी. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. इनके बैंक खातों को बैंक को रिपोर्ट भेज कर सीज किया जा रहा है, ताकि बैंक खातों की जांच की जा