नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की ग्रेटर नोएडा पुलिस 26 जनवरी को होने वाली किसानों की ट्रक्टर मार्च को लेकर काफी सक्रीय है. ऐसे में पुलिस ने चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है. इसी दौरान पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. दादरी पुलिस ने शातिर बदमाश जाकिर उर्फ बौना को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है. दादरी में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई. पुलिस की गोली से जाकिर घायल हो गया है.
9 मुकदमों में वांछित चल रहा था आरोपी
जाकिर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जाकिर के पास से हथियार बरामद किया है. जाकिर पर हत्या के अलावा कई मामले दर्ज हैं. आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है और हत्या समेत 9 मुकदमों में वांछित चल रहा था. इसका एक साथी पहले गिरफ्तार हो चुका है.
शातिर बदमास को लगी गोली
गणतंत्र दिवस पर दादरी पुलिस देर रात आमका गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार एक युवक वहां से गुजरा. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह तेजी से बाइक लेकर फरार हो गया. पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और उसकी घेराबंदी की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, तो उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें:-पैसे की किल्लत के कारण एसी मैकेनिक से बना लुटेरा, द्वारका पुलिस ने किया गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है और हत्या समेत 9 मुकदमों में वांछित चल रहा था. कुछ दिन पहले ही दादरी में एक बड़ी चोरी हुई थी, जिसमे इसका एक साथी गिरफ्तार किया गया था और जाकिर उसमे वांछित चल रहा था. जाकिर के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.