नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में सेक्टर 12/22 चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को रौंद दिया. कार की जद में आकर साइकिल सवार शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
नोएडा सेक्टर 12/22 चौराहे के पास 5 मई की रात सेक्टर 10 में रहने वाला बाबूराम ठाकुर अपनी साइकिल से घर जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से आती एक कार ने बाबूराम की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. बाद में परिजनों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसे भर्ती कराया. आईसीयू में भर्ती बाबूराम ठाकुर की हालत बिगड़ती गई और रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : बदमाश ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने मिनटों में किया गिरफ्तार
बाबूराम ठाकुर मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. नोएडा में सैलून चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. बताते हैं बाबूराम के परिवार में पत्नी के साथ 5 बच्चे गांव में रहते हैं. पुलिस का कहना है कि घटना के दौरान कार चालक की गाड़ी का नंबर प्लेट मौके पर गिर गया था. जिसके माध्यम से कार चालक की तस्दीक कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.