ETV Bharat / city

Noida: कमिश्नरी सिस्टम आने से बंद हुआ साइबर सेल

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 3:01 PM IST

गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नरी प्रणाली लागू होने से पहले तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण ने सभी थानों में साइबर सेल यूनिट खोल दिया था. पर कमिश्नरी सिस्टम लागू होते ही थानों पर बने साइबर यूनिट को बंद कर दिया गया जिसके चलते आम जनता को यहां-वहां भटकना पड़ रहा है.

Cyber ​​cell closed due to Commissioner system in Noida
बंद हुआ साइबर सेल

नई दिल्ली/नोएडा: तेजी से बढ़ते आधुनिक सिस्टम के कारण साइबर क्राइम हावी होता जा रहा है. इस समस्या को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नरी प्रणाली लागू होने से पहले तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण ने सभी थानों में साइबर सेल यूनिट खोल दिया था. पर कमिश्नरी सिस्टम लागू होते ही थानों पर बने साइबर यूनिट को बंद कर दिया गया जिसके चलते आम जनता को यहां-वहां भटकना पड़ रहा है. वहीं अधिकारी लोगों की समस्या सुनने की जगह मौन हैं.

बंद हुआ साइबर सेल

थानों के साईबर सेल से लाभ
थानों में साइबर सेल यूनिट खुलने से आम जनता को यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं पड़ती थी. संबंधित थाने पर तहरीर देने के बाद आसानी से पुलिस कार्रवाई भी कर देती थी. वहीं ऑनलाइन पैसे निकलने की जानकारी को समय से साइबर सेल को बता दिया जाता था तो पैसे लोगों के वापस भी आ जाते थे.

मुख्यालय से होगा काम
कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद थानों से साइबर सेल को हटाकर मुख्यालय में रखा गया है जहां पूरे जिले से संबंधित अपराध देखे जाएंगे. तो वहीं साइबर सेल को थानों से हटाकर मुख्यालय पर किए जाने से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वालों को अपना मामला दर्ज करवाने में काफी टाइम लगेगा जिसके चलते उनके अकाउंट से निकला हुआ पैसा समय से वापस नहीं आ पाएगा.

पुलिस प्रशासन को भी होगी परेशानी
पुलिस सूत्रों की माने तो थानों से साइबर सेल हटने से मुख्यालय की यूनिट पर सारा भार पड़ेगा और लोगों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित की जगह देर से होंगे. वहीं एक ही यूनिट होने के चलते जिले के सभी थानों की समस्या एक साथ आएंगी जिसे दूर करने में समस्याएं काफी सामने आएंगी.

नई दिल्ली/नोएडा: तेजी से बढ़ते आधुनिक सिस्टम के कारण साइबर क्राइम हावी होता जा रहा है. इस समस्या को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नरी प्रणाली लागू होने से पहले तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण ने सभी थानों में साइबर सेल यूनिट खोल दिया था. पर कमिश्नरी सिस्टम लागू होते ही थानों पर बने साइबर यूनिट को बंद कर दिया गया जिसके चलते आम जनता को यहां-वहां भटकना पड़ रहा है. वहीं अधिकारी लोगों की समस्या सुनने की जगह मौन हैं.

बंद हुआ साइबर सेल

थानों के साईबर सेल से लाभ
थानों में साइबर सेल यूनिट खुलने से आम जनता को यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं पड़ती थी. संबंधित थाने पर तहरीर देने के बाद आसानी से पुलिस कार्रवाई भी कर देती थी. वहीं ऑनलाइन पैसे निकलने की जानकारी को समय से साइबर सेल को बता दिया जाता था तो पैसे लोगों के वापस भी आ जाते थे.

मुख्यालय से होगा काम
कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद थानों से साइबर सेल को हटाकर मुख्यालय में रखा गया है जहां पूरे जिले से संबंधित अपराध देखे जाएंगे. तो वहीं साइबर सेल को थानों से हटाकर मुख्यालय पर किए जाने से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वालों को अपना मामला दर्ज करवाने में काफी टाइम लगेगा जिसके चलते उनके अकाउंट से निकला हुआ पैसा समय से वापस नहीं आ पाएगा.

पुलिस प्रशासन को भी होगी परेशानी
पुलिस सूत्रों की माने तो थानों से साइबर सेल हटने से मुख्यालय की यूनिट पर सारा भार पड़ेगा और लोगों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित की जगह देर से होंगे. वहीं एक ही यूनिट होने के चलते जिले के सभी थानों की समस्या एक साथ आएंगी जिसे दूर करने में समस्याएं काफी सामने आएंगी.

Intro:नोएडा--
तेजी से बढ़ते हमारे आधुनिक सिस्टम पर देखा जाए तो साइबर क्राइम हावी होता चला जा रहा है। जितना ज्यादा हम टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर आहे है , उससे आगे साइबर अपराध चल रहे हैं। लोगों के अकाउंट से ऑनलाइन पैसे निकलना आम बात हो गई है । इस समस्या को देखते हुए गौतम बुध नगर जिले में कमिश्नरी प्रणाली लागू होने से पहले सभी थानों में साइबर से संबंधित काम देखने की एक अलग यूनिट बनाई गई थी ।पर कमिश्नरी सिस्टम लागू होते ही थानों पर बने साइबर यूनिट को बंद कर दिया गया । जिसके चलते आम पब्लिक को यहां-वहां भटकना पड़ रहा है । वही अधिकारी है कि लोगों की समस्या सुनने की जगह मौन पड़े हुए।Body:साइबर सेल
गौतम बुध नगर जिले में आए दिन पुलिस के सामने लोगों के अकाउंट से ऑनलाइन पैसे निकलने की समस्या सामने आ रही थी । जिसे देखते हुए तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिले के सभी थानों में साइबर सेल यूनिट खोल दिया था। थानों में साइबर सेल खुलने से पहले साइबर सेल की एक ही ऑफिस हुआ करती थी, वह भी मुख्यालय पर।
थानों के साईबर सेल से लाभ
थानों में साइबर सेल यूनिट खुलने से आम जनता को यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं पड़ती थी। वह आसानी से अपने संबंधित थाने पर तहरीर देने के बाद उस पर आसानी से कार्रवाई भी पुलिस कर देती थी। वही ऑनलाइन पैसे निकलने की जानकारी पीड़ित द्वारा समय से साइबर सेल को बता दिया जाता था तो पैसे लोगों के वापस भी आ जाते थे।
कहा गया साइबर सेल
कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद थानों से साइबर सेल को हटाकर मुख्यालय में रखा गया है । जहां पूरे जिले की साइबर से संबंधित अपराध देखे जाएंगे।
Conclusion:मुख्यालय जाने से नुकसान
साइबर सेल को थानों से हटाकर मुख्यालय पर किए जाने से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि पीड़ित द्वारा मामला कहां दर्ज कराएं, इसकी जानकारी उसे अब लेट प्राप्त होगी। साथ ही नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वालों को अपना मामला दर्ज कराने में काफी टाइम लगेगा। जिसके चलते उनके अकाउंट से निकला हुआ पैसा समय से वापस नहीं आ पाएगा।
पुलिस सूत्रों का कहना
पुलिस सूत्रों की माने तो थानों से साइबर सेल हटने से मुख्यालय की यूनिट पर सारा भार पड़ेगा । और लोगों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित की जगह देर से होंगे। वहीं एक ही यूनिट होने के चलते जिले के सभी थानों की समस्या एक साथ आएंगी। जिसे दूर करने में समस्याएं काफी सामने आएंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.