ETV Bharat / city

नोएडा में वैलेंटाइन डे से पहले कोविड प्रतिबंध हटाए गए, दुकानदारों में खुशी का माहौल

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 10:06 PM IST

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा 12 फरवरी को सभी जगहों से कोविड पाबंदियां जिले से हटा ली गई हैं. कारण कोरोना के जनपद में एक हजार से कम संक्रमितों की संख्या को देखते हुए क्योंकि जनपद में वर्तमान समय में 752 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

नोएडा में वैलेंटाइन डे से पहले कोविड प्रतिबंध हटाए गए
नोएडा में वैलेंटाइन डे से पहले कोविड प्रतिबंध हटाए गए

नई दिल्ली/नोएडा : कोविड-19 महामारी को लेकर आम आदमी खुद को डरा हुआ महसूस कर रहा था. जिसमें खासतौर से व्यापार करने वाले लोगों के व्यापार पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा था. वहीं प्रशासन द्वारा भी तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई थी, जिससे ग्राहक दुकानों पर कम जा रहे थे. इस बार वैलेंटाइन डे से पहले गौतम बुध नगर जिला प्रशासन द्वारा कोविड पाबंदियां पूरी तरह से हटा ली गई हैं और सबको पूरी छूट दी गई है. जिसके चलते दुकानदारों में काफी खुशी हैं और इस बार वैलेंटाइन डे बेहतर जाएगा. इसकी उम्मीद लगाए हुए हैं, खासकर फूल और रेस्टोरेंट संचालक काफी खुश हैं.


गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा 12 फरवरी को सभी जगहों से कोविड पाबंदियां जिले से हटा ली गई हैं. कारण कोरोना के जनपद में एक हजार से कम संक्रमितों की संख्या को देखते हुए क्योंकि जनपद में वर्तमान समय में 752 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. प्रशासन द्वारा सभी पाबंदियों को वैलेंटाइन डे से पहले हटाए जाने के चलते जो लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे वह अब शायद घरों से बाहर निकलें. वहीं वैलेंटाइन डे पर खासकर फूल बेचने वाले के यहां और रेस्टोरेंट्स में भीड़ देखी जाती है.

नोएडा में वैलेंटाइन डे से पहले कोविड प्रतिबंध हटाए गए

प्रशासन के इस निर्णय से फूल बेचने वालों से लेकर रेस्टोरेंट्स संचालक तक काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं, और यह उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार का वैलेंटाइन डे पिछले दो सालों के वैलेंटाइन डे से बेहतर जाएगा और दुकानों पर ग्राहक आएंगे और अच्छी आमदनी होगी. अब देखना होगा कि प्रशासन के द्वारा हटाई गई पाबंदियों के बाद फूल बेचने वाले से लेकर रेस्टोरेंट तक किस हद तक लोग पहुंचते हैं.


नोएडा में फूल बेचने वाले दुकानदारों और रेस्टोरेंट संचालक से जब ईटीवी भारत की टीम द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार फूलों को अधिक मात्रा में खरीद कर लाया गया है और इस तरह से उन्हें बनाने का काम किया जा रहा है ताकि लोगों को काफी आकर्षित लगे. खासकर दिल आकार के अलग-अलग तरह के बुके बनाए जा रहे हैं.

दुकानदारों का कहना है कि 20 रुपये से लेकर और साढ़े तीन हजार रुपये तक के फूल बनाने का काम किया जा रहा है, ताकि इस बार वैलेंटाइन डे पर प्रशासन के द्वारा हटाई गई पाबंदियों के चलते ग्राहकों के आने की उम्मीद बहुत ज्यादा है और बेहतर बिक्री होगी.

वही रेस्टोरेंट संचालक संजीव कुमार का कहना है कि ग्राहक जहां पहले कोरोना महामारी के चलते रेस्टोरेंट में आने से परहेज कर रहे थे और प्रशासन की पाबंदियों के चलते हमें भी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ता था. वहीं अब पाबंदी हटने से उम्मीद है कि ग्राहक रेस्टोरेंट में खाना खाने और नाश्ता करने जरूर आएंगे। इस बार का वैलेंटाइन डे पिछले वैलेंटाइन डे से बेहतर जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा : कोविड-19 महामारी को लेकर आम आदमी खुद को डरा हुआ महसूस कर रहा था. जिसमें खासतौर से व्यापार करने वाले लोगों के व्यापार पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा था. वहीं प्रशासन द्वारा भी तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई थी, जिससे ग्राहक दुकानों पर कम जा रहे थे. इस बार वैलेंटाइन डे से पहले गौतम बुध नगर जिला प्रशासन द्वारा कोविड पाबंदियां पूरी तरह से हटा ली गई हैं और सबको पूरी छूट दी गई है. जिसके चलते दुकानदारों में काफी खुशी हैं और इस बार वैलेंटाइन डे बेहतर जाएगा. इसकी उम्मीद लगाए हुए हैं, खासकर फूल और रेस्टोरेंट संचालक काफी खुश हैं.


गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा 12 फरवरी को सभी जगहों से कोविड पाबंदियां जिले से हटा ली गई हैं. कारण कोरोना के जनपद में एक हजार से कम संक्रमितों की संख्या को देखते हुए क्योंकि जनपद में वर्तमान समय में 752 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. प्रशासन द्वारा सभी पाबंदियों को वैलेंटाइन डे से पहले हटाए जाने के चलते जो लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे वह अब शायद घरों से बाहर निकलें. वहीं वैलेंटाइन डे पर खासकर फूल बेचने वाले के यहां और रेस्टोरेंट्स में भीड़ देखी जाती है.

नोएडा में वैलेंटाइन डे से पहले कोविड प्रतिबंध हटाए गए

प्रशासन के इस निर्णय से फूल बेचने वालों से लेकर रेस्टोरेंट्स संचालक तक काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं, और यह उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार का वैलेंटाइन डे पिछले दो सालों के वैलेंटाइन डे से बेहतर जाएगा और दुकानों पर ग्राहक आएंगे और अच्छी आमदनी होगी. अब देखना होगा कि प्रशासन के द्वारा हटाई गई पाबंदियों के बाद फूल बेचने वाले से लेकर रेस्टोरेंट तक किस हद तक लोग पहुंचते हैं.


नोएडा में फूल बेचने वाले दुकानदारों और रेस्टोरेंट संचालक से जब ईटीवी भारत की टीम द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार फूलों को अधिक मात्रा में खरीद कर लाया गया है और इस तरह से उन्हें बनाने का काम किया जा रहा है ताकि लोगों को काफी आकर्षित लगे. खासकर दिल आकार के अलग-अलग तरह के बुके बनाए जा रहे हैं.

दुकानदारों का कहना है कि 20 रुपये से लेकर और साढ़े तीन हजार रुपये तक के फूल बनाने का काम किया जा रहा है, ताकि इस बार वैलेंटाइन डे पर प्रशासन के द्वारा हटाई गई पाबंदियों के चलते ग्राहकों के आने की उम्मीद बहुत ज्यादा है और बेहतर बिक्री होगी.

वही रेस्टोरेंट संचालक संजीव कुमार का कहना है कि ग्राहक जहां पहले कोरोना महामारी के चलते रेस्टोरेंट में आने से परहेज कर रहे थे और प्रशासन की पाबंदियों के चलते हमें भी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ता था. वहीं अब पाबंदी हटने से उम्मीद है कि ग्राहक रेस्टोरेंट में खाना खाने और नाश्ता करने जरूर आएंगे। इस बार का वैलेंटाइन डे पिछले वैलेंटाइन डे से बेहतर जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.