ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा के दनकौर में सड़क निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार, निर्माण के 20 दिन बाद ही टूट गई सड़क - गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर

गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर (Dankaur in Gautam Budh Nagar district) क्षेत्र में सड़क निर्माण में ऐसा भ्रष्टाचार हुआ कि निर्माण के 20 दिन बाद ही सड़क टूट गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी ने खराब सामग्री का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से सड़क जगह-जगह से टूट गई है.

निर्माण के 20 दिन बाद ही टूट गई सड़क
निर्माण के 20 दिन बाद ही टूट गई सड़क
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 6:25 PM IST

गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) : गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर ( Dankaur in Gautam Budh Nagar district ) क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे से अट्टा गुजरान गांव को जाने वाली सड़क निर्माण के 20 दिन बाद ही टूट गई (road broken after 20 days) है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग ने खराब सामग्री का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से सड़क टूट गई है. लोगों ने इस संबंध में मामले की शिकायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें :- ग्रे. नोएडा : सड़कों के गड्डों में करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे


ठेकेदार से की गई थी शिकायत : अट्टा गुजरात गांव निवासी अरविंद, राजेश, जयवीर, बल्ले नागर और सुरेश ने बताया कि उनके गांव से यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल की तरफ जाने वाली करीब 600 मीटर रोड को 20 दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बनवाया गया था. उनका कहना है कि जब रोड का निर्माण कराया जा रहा था उसी दौरान ग्रामीणों ने खराब सामग्री का हवाला देते हुए संबंधित ठेकेदार से शिकायत की थी. उसके बावजूद ठेकेदार ने अच्छी सामग्री के इस्तेमाल का आश्वासन देते हुए सड़क का निर्माण करा दिया था.


सड़क निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार : ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क को बनाते समय उसके निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता को नहीं देखकर घटिया सामग्री लगाकर सड़क बनाई गई, जिसके चलते निर्माण के मात्र 20 दिनों में ही सड़क कई जगह से टूट गई है. अगर अधिकारी सड़क निर्माण में मानकों के अनुसार सामग्री लगाते तो सड़क कभी नहीं टूटती.


20 दिनों में ही कई जगह से टूट गयी सड़क : ग्रामीणों का आरोप है कि बनने के करीब 20 दिन बाद सड़क जगह-जगह से टूट गई है. जिसमें गड्ढे भी होने लगे हैं. उनका कहना है कि इस रोड से होकर यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को भी लोग आते जाते हैं. साथ ही अन्य कई गांवों के लोग भी इसी रोड से होकर गुजरते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही की वजह से खराब सामग्री लगाई गई, जिससे सड़क इतनी जल्दी टूट गई. ग्रामीणों ने जल्द ही इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर गड्ढे, हादसों के शिकार हो रहे हैं लोग


गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) : गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर ( Dankaur in Gautam Budh Nagar district ) क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे से अट्टा गुजरान गांव को जाने वाली सड़क निर्माण के 20 दिन बाद ही टूट गई (road broken after 20 days) है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग ने खराब सामग्री का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से सड़क टूट गई है. लोगों ने इस संबंध में मामले की शिकायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें :- ग्रे. नोएडा : सड़कों के गड्डों में करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे


ठेकेदार से की गई थी शिकायत : अट्टा गुजरात गांव निवासी अरविंद, राजेश, जयवीर, बल्ले नागर और सुरेश ने बताया कि उनके गांव से यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल की तरफ जाने वाली करीब 600 मीटर रोड को 20 दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बनवाया गया था. उनका कहना है कि जब रोड का निर्माण कराया जा रहा था उसी दौरान ग्रामीणों ने खराब सामग्री का हवाला देते हुए संबंधित ठेकेदार से शिकायत की थी. उसके बावजूद ठेकेदार ने अच्छी सामग्री के इस्तेमाल का आश्वासन देते हुए सड़क का निर्माण करा दिया था.


सड़क निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार : ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क को बनाते समय उसके निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता को नहीं देखकर घटिया सामग्री लगाकर सड़क बनाई गई, जिसके चलते निर्माण के मात्र 20 दिनों में ही सड़क कई जगह से टूट गई है. अगर अधिकारी सड़क निर्माण में मानकों के अनुसार सामग्री लगाते तो सड़क कभी नहीं टूटती.


20 दिनों में ही कई जगह से टूट गयी सड़क : ग्रामीणों का आरोप है कि बनने के करीब 20 दिन बाद सड़क जगह-जगह से टूट गई है. जिसमें गड्ढे भी होने लगे हैं. उनका कहना है कि इस रोड से होकर यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को भी लोग आते जाते हैं. साथ ही अन्य कई गांवों के लोग भी इसी रोड से होकर गुजरते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही की वजह से खराब सामग्री लगाई गई, जिससे सड़क इतनी जल्दी टूट गई. ग्रामीणों ने जल्द ही इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर गड्ढे, हादसों के शिकार हो रहे हैं लोग


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.