नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस से बचने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन लगातार एक के बाद एक पहल कर रहा है. कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए स्कूल, कॉलेज, स्विमिंग पूल, क्लब के बाद अब मंदिरों के कपाट भी बंद होने लगे हैं. नोएडा के सेक्टर 33 में बने इस्कॉन मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. श्रद्धालुओं और भक्तों से सार्वजनिक स्थानों पर न जाने की अपील भी की गई है.
31 मार्च तक बंद रहेगा इस्कॉन
इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक ने अपील करते हुए कहा कि भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सभी भक्तों से अनुरोध है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं. बीमारी से बचाव ही इस को फैलने से रोकने का एकमात्र साधन है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एहतियात के तौर पर मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. भगवान की सेवा मंदिर के निवासी भक्तों द्वारा ही की जाएगी और बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए दर्शन बंद रहेंगे.
घरों में रहने की करी अपील
इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक ने अनुरोध करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में जब मानव जीवन के ऊपर इतना बड़ा खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में घरों में रहने की अपील की गई है और जीवों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक नाम जप करने और कीर्तन की अपील की गई है.