नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश के हाईटेक सिटी नोएडा में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1402 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 2401 लोग ठीक भी हुए हैं.
बुधवार को गौतमबुद्ध नगर की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1402 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर में कुल संक्रमितों की संख्या 84,982 हो गया है. साथ ही 9,499 लोग ऐसे हैं जो अस्पताल से लेकर होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 75,014 है. जनपद में अब तक मरने वालों की संख्या 469 हो गई है.
गौतमबुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि महामारी की रोकथाम के लिए हर स्तर पर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. कोविड अस्पताल में भी पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. हर स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार हैं.
ये भी पढ़ें : Corona in Noida : बीते 24 घंटे में 2,158 नए मामले, BJP प्रत्याशी और सांसद संक्रमित
गौतमबुद्ध नगर जनपद में अब तक 18 लाख 52 हजार 616 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया है.पिछले 24 घंटे के अंदर RT-PCR के माध्यम से 1256 और एंटीजन के माध्यम से 146 लोगों का टेस्ट किया गया है.