नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने दो प्राइवेट कंपनियों को ई-वेस्ट कलेक्शन का काम सौंपा है. जो नोएडा के आवासीय क्षेत्र में विशेष वैन के जरिए इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट मटेरियल को कलेक्ट करने का काम करेंगी.
इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट मटेरियल और प्रदूषण के साथ ही साफ-सफाई के संबंध में लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जाएगा.
इस ई-वेस्ट कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वैन को सोमवार को नोएडा के सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र से हरी झंडी दिखाकर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने रवाना किया.
नोएडा प्राधिकरण ने green enabled it solution pvt और RLG system india pvt ltd के साथ करार करके इन दोनों कंपनियों को नोएडा के आवासीय क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक्स ई-वेस्ट कलेक्शन का टेंडर दिया है. जो नोएडा के तमाम सेक्टरों और गांव में वैन से घूमकर इलेक्ट्रॉनिक कचरा उठाने का काम करेंगी.
इसके साथ ही वैन में दिए गए इलेक्ट्रॉनिक सामान को अगर कोई बेच रहा है तो उसका निर्धारित रेट भी दिया जाएगा. इन कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक कचरे के डिस्पोजल के लिए वजन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : पर्यावरण को नहीं पहुंचेगा नुकसान, ई-वेस्ट का होगा यह 'अंजाम'
इलेक्ट्रॉनिक ई-वेस्ट कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन के संबंध में प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि दोनों कंपनियों से काफी समय पहले से चल रहे प्रॉसेस के बाद इन्हें टेंडर दिया गया है. दोनों कंपनियां नोएडा के निवासियों को निर्धारित दरों पर ही वेस्ट आइटम का भुगतान भी करेंगी.