नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पुतला फूंकने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. इसी बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हई तीखी झड़प भी हो गई.
प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू ने बताया कि योगी सरकार के ऊर्ज़ा मंत्री ने सरकारी कर्मचारियों का पैसा डी.एच.एफ़.एल. में लगाया था. कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है. कांग्रेस मांग करती है कि जल्द से जल्द मंत्री को बर्खास्त कर सी.बी.आई. जांच की जाए. उन्होंने कहा कि योगी-मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं लेकिन बात जब खुद पर आती है तो लीपापोती करने लगते हैं. कांग्रेस बिजली कर्मचारियों के साथ है और उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे.
पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
हालांकि जब कांग्रेस कार्यकर्ता पूतला फूंकने पहुंचे तो उनकी पुलिस से झड़प हो गई और पुतला पुलिस ने कार्यकर्ताओं से छीन लिया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता धरने स्थल पर बैठ नारेबाजी करने लगे.