नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में जिला कांग्रेस कमेटी ने डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर बोला हल्ला और केंद्र सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. ग्रेटर नोएडा अल्फा वन कमर्शियल मार्केट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर को रस्सी से खींच कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
सरकार के खिलाफ करते रहेंगे प्रदर्शन
डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि वह तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों को वापस नहीं ले लेती. इस बढ़ते दामों की वजह से किसान और आम जनता के सिर पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. डीजल की लगातार वृद्धि के कारण रोजमर्रा के सामान के दामों में भी वृद्धि हो जाएगी. अगर सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों पर अंकुश नहीं लगाती हैं तो कांग्रेस सरकार के इस निर्णय के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन करती रहेगी.