नई दिल्ली/नोएडा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुराज सिंह ने आम बजट को लॉलीपॉप बताया है. उन्होंने कहा कि छूट देने के बजाए लोगों पर बोझ है ये बजट. गांव, ग्रामीण, गरीब, किसान और युवा को सिर्फ धोखा देने वाला बजट पेश किया गया है.
'बजट में कुछ खास नहीं'
कांग्रेस नेता ने बजट 2019 पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार गांव, गरीब और किसान की बात करती है लेकिन बजट में उनके लिए कुछ खास नहीं है. कागज़ी आंकड़ों की छोड़ वास्तविकता की ओर बढ़ना चाहिए.
45 लाख के मकान पर 3.50 लाख की छूट पर उन्होंने प्रहार करते हुए कहा कि क्या दिल्ली-एनसीआर में 45 लाख का मकान मिलता है क्या ?
'कैसे करेंगे 2022 तक दोगुनी आय'
कांग्रेस नेता रघुराज सिंह मोदी सरकार के किसानों की आय दोगुनी करने के सवाल पर कहा कि क्या सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर कोई रोडमैप तैयार किया है? पिछले 5 सालों से मोदी सरकार चिल्ला रही है कि किसानों की आय डेढ़ गुनी और दोगुनी करी जाएगी, अगर ऐसा है तो लगातार किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं?