नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मी नालों की सफाई से निकली सिल्ट को उठाने के बाद सड़कों की सफाई करते नजर आए. प्राधिकरण की सीईओ ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है.
-
नालों की सफाई से निकली सिल्ट को उठवाने के बाद सड़कों की सफाई करते जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मी।
— CEO, NOIDA Authority #IndiaFightsCorona (@CeoNoida) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नौएडा के मुख्य नालों की सफाई का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। नालों से निकली गंदगी सूखने के बाद उसे वैज्ञानिक ढंग से निस्तारित किया जाता है।#CleanNoida@CMOfficeUP @HardeepSPuri pic.twitter.com/HCQO8bHtqf
">नालों की सफाई से निकली सिल्ट को उठवाने के बाद सड़कों की सफाई करते जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मी।
— CEO, NOIDA Authority #IndiaFightsCorona (@CeoNoida) June 11, 2020
नौएडा के मुख्य नालों की सफाई का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। नालों से निकली गंदगी सूखने के बाद उसे वैज्ञानिक ढंग से निस्तारित किया जाता है।#CleanNoida@CMOfficeUP @HardeepSPuri pic.twitter.com/HCQO8bHtqfनालों की सफाई से निकली सिल्ट को उठवाने के बाद सड़कों की सफाई करते जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मी।
— CEO, NOIDA Authority #IndiaFightsCorona (@CeoNoida) June 11, 2020
नौएडा के मुख्य नालों की सफाई का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। नालों से निकली गंदगी सूखने के बाद उसे वैज्ञानिक ढंग से निस्तारित किया जाता है।#CleanNoida@CMOfficeUP @HardeepSPuri pic.twitter.com/HCQO8bHtqf
सफाई का काम एक जून से शुरू हुआ
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नालों की सफाई से निकली सिल्ट को उठवाने के बाद सड़कों की सफाई करते जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मी. नोएडा के मुख्य नालों की सफाई का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. नालों से निकली गंदगी सूखने के बाद उसे वैज्ञानिक ढंग से निस्तारित किया जाता है.
बता दें कि प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने नालों की सफाई जल्द शुरू कराने के लिए करीब दो महीने पहले से ही संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए थे. इसके बाद बीच-बीच में बैठक कर काम शुरू करने की समीक्षा भी की. इसी का नतीजा है कि शहर में नालों की सफाई का काम एक जून से शुरू हो चुका है.