नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 58 में पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ (clash between police and miscreants in Noida) की घटना सामने आई है. दरअसल यहां पर जेएसएस चौराहे पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच पुलिस को एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए.
संदेह होने पर पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. इस बीच सेक्टर 62 स्थित छोटा डी पार्क के पास उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए. हालांकि, तीन अन्य बदमाश मौके से भाग निकले. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है. घायल बदमाशों के पास से मोटरसाइकिल, स्नैच किए गए मौबाइल, तमंचा एवं कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाशों के नाम, राज पुत्र संजू और रितिक पुत्र बिजेंदर बताया जा रहा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में 12 घंटे में हुई दो मुठभेड़, पकड़े गए पांच बदमाश
मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए नोएड के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घायल बदमाश शातिर लुटेरे हैं और इनके पास से लूटे हुए 5 मोबाइल फोन, 2 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस तथा 2 जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
गिरफ्तार अभियुक्तों के 3 साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के साथ अन्य जानकारी भी इकट्ठा की जा रही है. जल्द फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.