ETV Bharat / city

मां के सामने मासूम को कुचला, अस्पताल में मौत

नोएडा में एक मासूम बच्चे की कार टक्कर से मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में पुलिस के हाथ एक कार लगी है, लेकिन परिजनों का कहना है कि वह कार बच्चे को टक्कर मारने वाली कार नहीं है.

मां के सामने मासूम को कुचला
मां के सामने मासूम को कुचला
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 12:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर 20 में साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे की कार से कुचलकर मौत हो गई. मां के साथ पार्क जा रही मासूम को तेज रफ्तार कार टक्कर मारकर फरार हो गई. घायल मासूम को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

मृत मासूम की मां का कहना है कि वे अपने बच्चे आदित्य कुमार को लेकर पार्क जा रही थीं. मासूम आदित्य पार्क के गेट पर खड़ा हो गया. इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे को टक्कर मार दी और उसे रौंदती हुई मौके से फरार हो गई. घटना के बाद घायल बच्चे को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.

मां के सामने मासूम को कुचला

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, CCTV फुटेज के आधार पर वाहन के नंबर की पहचान की जा चुकी है. साथ ही मालिक का पता लगा कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जांच में पकड़ी गई कार ने ही मासूम बच्चे को टक्कर मारी थी. वहीं मासूम के परिवार का दावा है कि पुलिस ने घटना में शामिल कार को नहीं, बल्कि किसी अन्य कार का पकड़ा है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर 20 में साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे की कार से कुचलकर मौत हो गई. मां के साथ पार्क जा रही मासूम को तेज रफ्तार कार टक्कर मारकर फरार हो गई. घायल मासूम को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

मृत मासूम की मां का कहना है कि वे अपने बच्चे आदित्य कुमार को लेकर पार्क जा रही थीं. मासूम आदित्य पार्क के गेट पर खड़ा हो गया. इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे को टक्कर मार दी और उसे रौंदती हुई मौके से फरार हो गई. घटना के बाद घायल बच्चे को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.

मां के सामने मासूम को कुचला

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, CCTV फुटेज के आधार पर वाहन के नंबर की पहचान की जा चुकी है. साथ ही मालिक का पता लगा कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जांच में पकड़ी गई कार ने ही मासूम बच्चे को टक्कर मारी थी. वहीं मासूम के परिवार का दावा है कि पुलिस ने घटना में शामिल कार को नहीं, बल्कि किसी अन्य कार का पकड़ा है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.