नई दिल्ली/नोएडा: सूर्य उपासना का पर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. छठ पर्व को लेकर बाजार सज गए हैं. शहर के ज्यादातर बाजार छठ के सामानों से सज चुके हैं. श्रद्धालु भी बड़ी मात्रा में छठ पूजा के सामानों की खरीददारी कर रहै हैं. पिछले सालों के मुकाबले पहले दिन छठ का बाजार काफी ठंडा पड़ा था. दुकानदार इसके लिए मंडी, मंहगाई और बाढ़ को जिम्मेदार मान रहे है.
छठ पूजा के लिए कोशी, पीतल और बांस के सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामानों से दुकानें सज चुकी हैं. लेकिन खरीददार नजर नहीं आ रहे. हरोला में छठ सामान विक्रेता यशवंत कुमार कहते है महंगाई तो बढ़ती जा रही है. पहले की अपेक्षा इस बार माल दोगुने दामों पर आ रहा है. वैसा ही बिक रहा है. धीरे-धीरे लोगों ने बाजारों का रुख करना शुरू कर दिया है.