ETV Bharat / city

नोएडा: छठ पूजा के सामान हुए महंगे, बाजार पड़ा ठंडा - etv bharat hindi

छठ महापर्व नहाय-खाय के साथ शुरू हो चुका है. बाजार छठ पूजा के सामानों से सज चुके हैं लेकिन खरीददार नजर नहीं आ रहें. इसके लिए व्यापारी महंगाई और बाढ़ को जिम्मेदार मान रहे है.

बाजारों में महंगे बिक रहे हैं छठ पूजा के सामान
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 1:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सूर्य उपासना का पर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. छठ पर्व को लेकर बाजार सज गए हैं. शहर के ज्यादातर बाजार छठ के सामानों से सज चुके हैं. श्रद्धालु भी बड़ी मात्रा में छठ पूजा के सामानों की खरीददारी कर रहै हैं. पिछले सालों के मुकाबले पहले दिन छठ का बाजार काफी ठंडा पड़ा था. दुकानदार इसके लिए मंडी, मंहगाई और बाढ़ को जिम्मेदार मान रहे है.

बाजारों में महंगे बिक रहे हैं छठ पूजा के सामान

छठ पूजा के लिए कोशी, पीतल और बांस के सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामानों से दुकानें सज चुकी हैं. लेकिन खरीददार नजर नहीं आ रहे. हरोला में छठ सामान विक्रेता यशवंत कुमार कहते है महंगाई तो बढ़ती जा रही है. पहले की अपेक्षा इस बार माल दोगुने दामों पर आ रहा है. वैसा ही बिक रहा है. धीरे-धीरे लोगों ने बाजारों का रुख करना शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली/नोएडा: सूर्य उपासना का पर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. छठ पर्व को लेकर बाजार सज गए हैं. शहर के ज्यादातर बाजार छठ के सामानों से सज चुके हैं. श्रद्धालु भी बड़ी मात्रा में छठ पूजा के सामानों की खरीददारी कर रहै हैं. पिछले सालों के मुकाबले पहले दिन छठ का बाजार काफी ठंडा पड़ा था. दुकानदार इसके लिए मंडी, मंहगाई और बाढ़ को जिम्मेदार मान रहे है.

बाजारों में महंगे बिक रहे हैं छठ पूजा के सामान

छठ पूजा के लिए कोशी, पीतल और बांस के सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामानों से दुकानें सज चुकी हैं. लेकिन खरीददार नजर नहीं आ रहे. हरोला में छठ सामान विक्रेता यशवंत कुमार कहते है महंगाई तो बढ़ती जा रही है. पहले की अपेक्षा इस बार माल दोगुने दामों पर आ रहा है. वैसा ही बिक रहा है. धीरे-धीरे लोगों ने बाजारों का रुख करना शुरू कर दिया है.

Intro:नोएडा -- सूर्य उपासना का पर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। छठ पर्व को लेकर बाजार सज गए है, हरौला, अट्टा मार्केट, बरौला मार्केट समेत शहर के ज्यादा बाजारों में छठ के सामानो से बाजार सज चुका है। जहां श्रद्धालुओं छठ पूजा के लिए कोशी, पीतल एवं बांस के सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामानों की खरीददारी कर रहे है। लेकिन पिछले सालो के मुक़ाबले पहले दिन छठ का बाजार काफी ठंडा है, दुकानदार इसके लिए मंडी, मंहगाई और बाढ़ को जिम्मेदार मान रहे है। लेकिन उनका मानना है श्रद्धा और आस्था इस पर्व से पर धीरे-धीरे लोग बाज़ार का रुख करने लगेगे।


Body: छठ पूजा के लिए कोशी, पीतल एवं बांस के सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामानों से दुकान सज चुका है। लेकिन खरीदार नदारत नज़र आ रहे है हरोला में छठ समान विक्रेता यशवंत कुमार कहते है महंगाई तो बढ़ती जा रही है। पहले की अपेक्षा इस बार माल दुगने दामों पर आ रहा है, वैसा ही बिक रहा है, धीरे-धीरे लोगों ने बाजारों का रुख करना शुरू कर दिया है श्रद्धा और भगवान का नाम पर कोई भी काम करता है उसमें महंगाई और पैसे के मोल खत्म हो जाता है।

बाइट -- यशवंत कुमार (छठ के समान विक्रेता)

दुकानदार सूरज कहते है की बाजार महंगे हैं सारी चीजें डबल रेट पर है यह बाढ़ का चक्कर में हुआ है। सूप जो 20 से 30 रुपए का बाजार में बिकाता था, इस बार 100 रुपये का बिक रहा है। पहले टोकरी कीमत 60 से 80 रुपए के बीच होती थी वह इस समय डेढ़ सौ की कीमत की बिक रही है। महंगाई पहले से दुगनी हुई है। अब पूजा और आस्था का सवाल है पूजा तो करनी पड़ेगी चाहे किसी से उधार लेकर करें या फिर ब्याज में पैसा लेकर पूजा तो करना और उसका और उसके नियम का पालन करना जरूरी है।

बाइट – सूरज कुमार (छठ के समान विक्रेता)


Conclusion:जबकि छठ के शद्धालु का कहना है एक अच्छा पर्व है इसमें हमें काफी खुशी मिलती है मन से जो कामना करते हैं छठी माँ उसे पूरा करती है काफी साफ सुथरा सुरक्षा काफी साफ सुथरा यह पर है। जहां तक महंगाई और मंदी की बात है वह तो चलती रहती है। बुरे समय का दौर है आदमी को घबराना नहीं चाहिए और इस दौर को भी फेस करना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.