ETV Bharat / city

नोएडा स्टेडियम में तैयार हाे रहे छठ घाट, टैंकर से डाले जाएंगे गंगाजल

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 9:15 PM IST

पूर्वांचल और बिहार के लाेगाें का सबसे महत्वपूर्ण त्याेहार छठ पर्व (Chhath festival) है. चार दिवसीय पर्व का समापन गुरुवार काे उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हाे जाएगा. सूर्य काे अर्घ्य देने के लिए नाेएडा स्टेडियम में प्रवासी महासंघ द्वारा घाट बनवाया जा रहा है. यहां पर छठ व्रतियाें के लिए क्या क्या व्यवस्था की गयी है. पढ़िये...

तैयार किया जा रहा घाट.
तैयार किया जा रहा घाट.

नई दिल्ली/नाेएडाः चार दिवसीय अनुष्ठान छठ पर्व (Four Day Rituals Chhath Puja) के लिए नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) सहित करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर नोएडा प्राधिकरण अस्थाई घाट बनवा (Noida Authority is making temporary ghat) रहा है. इसकी देखरेख प्रवासी महासंघ (prawasi mahasangh) कर रहा है. अर्घ्य देने के लिए लोग स्थान को चिह्नित कर वहां पर साफ सफाई का काम मंगलवार से शुरू किया. नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की तरफ से तमाम सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराने की बात कही गई है. घाट तैयार करने के लिए मजदूर काे काम पर लगा दिया गया है.

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सौजन्य से सेक्टर 21a स्टेडियम में छठ का पर्व मनाने वालों के लिए अस्थाई घाट बनवाने का काम शुरू किया गया. स्टेडियम के साथ ही प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 45 स्थित कांशीराम कॉलोनी, सेक्टर 62 स्थित व्यावसायिक भूखंड सी 57, सेक्टर 63a स्थित स्कूल भूखंड, सेक्टर 71 स्थित पेट्रोल पंप के समीप व्यावसायिक भूखंड, सेक्टर 116 ग्रीन बेल्ट जिसमें सेक्टर 74, 77 और सेक्टर 116 व 117 क्रॉसिंग, सेक्टर 120, सेक्टर 110 और सेक्टर 135 स्थित ईएसएस सेक्टर 129 में घाट बनवाने का काम किया गया है.

तैयार किया जा रहा घाट.
तैयार किया जा रहा घाट.
छठ पूजा में कोसी भराई (Importence of kosi bharayi) की परंपरा का खासा महत्व है.
छठ पूजा में कोसी भराई की परंपरा का खासा महत्व है.

पढ़ेंः आज खीर खाकर शुरू होगा छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास, पहला अर्घ्य कल

घाटों की निगरानी के लिए प्राधिकार द्वारा अलग-अलग अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही प्रवासी महासंघ भी घाट की निगरानी का जिम्मा उठाए हुए है. प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स (Alok Vats, President of Pravasi Federation Noida) ने बताया कि इस बार 30 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. पिछले वर्ष नोएडा में कोरोना के चलते स्टेडियम में छठ (Chhath festival) नहीं मनाया गया था. यमुना में गंदगी (filth in yamuna) और अत्यधिक झाग होने के चलते दिल्ली से भी लोग यहां पर अर्घ्य देने आएंगे.

छठ की तैयारी पर एक रिपाेर्ट.

पढ़ेंः छठ पूजा में सबसे पवित्र परंपरा है 'कोसी भराई', जानिए 'कोसी सेवना' का महत्व और विधि

प्रवासी महासंघ (prawasi mahasangh) की तरफ से जनता को करीब पांच क्विंटल ठेकुआ, पांच हजार केले, हलवा सहित अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही प्रवासी महासंघ के कार्यकर्ता और सदस्य सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखेंगे. छठ कुंड में करीब पांच से 10 टैंकर गंगाजल डालने की बात प्रवासी महासंघ ने बताया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नाेएडाः चार दिवसीय अनुष्ठान छठ पर्व (Four Day Rituals Chhath Puja) के लिए नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) सहित करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर नोएडा प्राधिकरण अस्थाई घाट बनवा (Noida Authority is making temporary ghat) रहा है. इसकी देखरेख प्रवासी महासंघ (prawasi mahasangh) कर रहा है. अर्घ्य देने के लिए लोग स्थान को चिह्नित कर वहां पर साफ सफाई का काम मंगलवार से शुरू किया. नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की तरफ से तमाम सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराने की बात कही गई है. घाट तैयार करने के लिए मजदूर काे काम पर लगा दिया गया है.

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सौजन्य से सेक्टर 21a स्टेडियम में छठ का पर्व मनाने वालों के लिए अस्थाई घाट बनवाने का काम शुरू किया गया. स्टेडियम के साथ ही प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 45 स्थित कांशीराम कॉलोनी, सेक्टर 62 स्थित व्यावसायिक भूखंड सी 57, सेक्टर 63a स्थित स्कूल भूखंड, सेक्टर 71 स्थित पेट्रोल पंप के समीप व्यावसायिक भूखंड, सेक्टर 116 ग्रीन बेल्ट जिसमें सेक्टर 74, 77 और सेक्टर 116 व 117 क्रॉसिंग, सेक्टर 120, सेक्टर 110 और सेक्टर 135 स्थित ईएसएस सेक्टर 129 में घाट बनवाने का काम किया गया है.

तैयार किया जा रहा घाट.
तैयार किया जा रहा घाट.
छठ पूजा में कोसी भराई (Importence of kosi bharayi) की परंपरा का खासा महत्व है.
छठ पूजा में कोसी भराई की परंपरा का खासा महत्व है.

पढ़ेंः आज खीर खाकर शुरू होगा छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास, पहला अर्घ्य कल

घाटों की निगरानी के लिए प्राधिकार द्वारा अलग-अलग अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही प्रवासी महासंघ भी घाट की निगरानी का जिम्मा उठाए हुए है. प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स (Alok Vats, President of Pravasi Federation Noida) ने बताया कि इस बार 30 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. पिछले वर्ष नोएडा में कोरोना के चलते स्टेडियम में छठ (Chhath festival) नहीं मनाया गया था. यमुना में गंदगी (filth in yamuna) और अत्यधिक झाग होने के चलते दिल्ली से भी लोग यहां पर अर्घ्य देने आएंगे.

छठ की तैयारी पर एक रिपाेर्ट.

पढ़ेंः छठ पूजा में सबसे पवित्र परंपरा है 'कोसी भराई', जानिए 'कोसी सेवना' का महत्व और विधि

प्रवासी महासंघ (prawasi mahasangh) की तरफ से जनता को करीब पांच क्विंटल ठेकुआ, पांच हजार केले, हलवा सहित अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही प्रवासी महासंघ के कार्यकर्ता और सदस्य सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखेंगे. छठ कुंड में करीब पांच से 10 टैंकर गंगाजल डालने की बात प्रवासी महासंघ ने बताया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.