नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : फर्जी ई कंपनी खोलकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र की जनता से करोड़ों की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी 2 साल से फरार चल रहे थे. इन लोगों द्वारा लोगों को गो वे कंपनी के माध्यम से गाड़ी दिलाने का लालच देकर पैसा ले लिया गया था. पकड़े गए आरोपियों के ऊपर करीब 15 से अधिक मामले धोखाधड़ी के दर्ज हैं. पुलिस इनकी तलाश लगातार 2 सालों से कर रही थी अब जाकर पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पति और पत्नी हैं.
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 2 वर्ष से फरार/वांछित, K.D.M बाइक इंटरप्राइजेज प्रोप्राइटर(गो-वे) के नाम पर ई-कम्पनी खोलकर लोगों से करोडों रुपये की धोखाधड़ी करने वाला 1 अभियुक्त व 1 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार किया गया है। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा K.D.M इंटरप्राइजेज प्रोप्राइटर के नाम पर ई-कम्पनी खोलकर लोगों से करोडों रुपये की धोखाधड़ी करने वाला व वर्ष 2019 से वांछित/फरार 1 अभियुक्त अनिल सैन पुत्र भूपसिंह निवासी मकान नंबर-8 अफजलनगर सिटी, थाना लोनी, गाजियाबाद वर्तमान पता-एलडिगो ग्रीन मिडोस, सेक्टर पाई-1 थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर और महिला अभियुक्ता मीनू सैन पत्नी अनिल सैन निवासी मकान नंबर-8 अफजलनगर सिटी, थाना लोनी, गाजियाबाद वर्तमान पता-एलडिगो ग्रीन मिडोस, सेक्टर पाई-1 थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर को गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया है.
अभियुक्त व अभियुक्ता द्वारा K.D.M इंटरप्राइजेज प्रोप्राइटर के नाम पर ई-कम्पनी खोलकर जनता के लोगों से धोखाधड़ी करके 62-62 हजार रुपये की एक-एक आई.डी सस्ते दामों में बाइक उपलब्ध कराने व उसको कम्पनी में लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी. इनके अन्य थानों से आपराधिक इतिहास और मुकदमे के संबंध में जानकारी की जा रही है.
विशाल पांडेय, एडिशनल डीसीपी, ग्रेटर नोएडा