ETV Bharat / city

नोएडाः किराये पर वाहन लगाने के नाम पर ठगी, कंपनी की महिला एमडी गिरफ्तार - नोएडा महिला ठग गिरफ्तार

अगर आप अस्पतालों, कॉल सेंटर और कंपनियों में थर्ड पार्टी के कहने पर गाड़ी भाड़े पर लगा रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. ऐसा करने से आप अपनी गाड़ी और पैसा दोनों से ही हाथ धो बैठेंगे. कैसे इस रिपोर्ट के माध्यम से जानें...

cheater women arrested by noida police in vehicle hiring fraud
किराये पर वाहन लगाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 8:39 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः किराये पर वाहन लगाने के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 9 कार बरामद की गई हैं. इस दौरान पुलिस को कुछ दस्तावेज भी मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. उक्त कंपनी द्वारा विज्ञापन के माध्यम से धोखाधड़ी किया जा रहा था.

दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस को एक पीड़ित द्वारा सूचना दी गई कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि उक्त कंपनी द्वारा वाहनों को किराये पर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है.

किराये पर वाहन लगाने के नाम पर ठगी

मामले की जांच के बाद पुलिस ने मलिका कोले को 9 कार और कुछ कागजात के साथ गिरफ्तार कर लिया. महिला दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है. इस संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 5 अगस्त को सेक्टर 58 थाने में देवकांत सिंह द्वारा शिकायत दी गई थी.

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली पुलिस का गोदाम पर छापा, 30 लाख रुपये का नकली कीटनाशक बरामद

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस प्रकरण में पीड़ित द्वारा कंपनी के एमडी मलिका कोले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. एमडी से पूछताछ की गई, तो पता चला कि मलिका कोले, तरुण गुप्ता, सुधांशु मिश्रा, मृत्युंजय शुक्ला उर्फ सतीश और अलका पांडेय द्वारा तीन कंपनियां खोली गई थी.

ये भी पढ़ेंः- नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

कंपनियों द्वारा विज्ञापन निकालकर लोगों से ठगी की जाती थी. जांच में पता चला कि एमडी मलिका कोले का एक साथी तरुण गुप्ता इसी प्रकार के मामले में जेल गया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. अभी मृत्युंजय शुक्ला, अलका पांडेय और सुधांशु मिश्रा फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडाः किराये पर वाहन लगाने के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 9 कार बरामद की गई हैं. इस दौरान पुलिस को कुछ दस्तावेज भी मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. उक्त कंपनी द्वारा विज्ञापन के माध्यम से धोखाधड़ी किया जा रहा था.

दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस को एक पीड़ित द्वारा सूचना दी गई कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि उक्त कंपनी द्वारा वाहनों को किराये पर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है.

किराये पर वाहन लगाने के नाम पर ठगी

मामले की जांच के बाद पुलिस ने मलिका कोले को 9 कार और कुछ कागजात के साथ गिरफ्तार कर लिया. महिला दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है. इस संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 5 अगस्त को सेक्टर 58 थाने में देवकांत सिंह द्वारा शिकायत दी गई थी.

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली पुलिस का गोदाम पर छापा, 30 लाख रुपये का नकली कीटनाशक बरामद

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस प्रकरण में पीड़ित द्वारा कंपनी के एमडी मलिका कोले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. एमडी से पूछताछ की गई, तो पता चला कि मलिका कोले, तरुण गुप्ता, सुधांशु मिश्रा, मृत्युंजय शुक्ला उर्फ सतीश और अलका पांडेय द्वारा तीन कंपनियां खोली गई थी.

ये भी पढ़ेंः- नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

कंपनियों द्वारा विज्ञापन निकालकर लोगों से ठगी की जाती थी. जांच में पता चला कि एमडी मलिका कोले का एक साथी तरुण गुप्ता इसी प्रकार के मामले में जेल गया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. अभी मृत्युंजय शुक्ला, अलका पांडेय और सुधांशु मिश्रा फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.