नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में अगर आप घूम रहे हैं और मास्क नहीं लगाए हैं तो यह मान कर चलिए कि आपकी जेब ढीली हो सकती है. पुलिस ने पूरे जिले में COVID-19 महामारी को लेकर पैनी नजर लोगों पर रख रही है. जो मास्क ही नहीं लगा रहे हैं, उनके चालान काट रही है और उनसे शमन शुल्क वसूलने का काम किया जा रहा है. खासकर उन क्षेत्रों में पुलिस ज्यादा कार्रवाई करने में लगी हुई है, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं, वह है बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके. इस अभियान के तहत पुलिस ने 500 से अधिक लोगों के चालान काटे और 52 हजार से अधिक शमन शुल्क वसूला है.
नोएडा में कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाया तो कट जाएगा चालान - कोविड 19 शमन शुल्क चालान नोएडा
नोएडा पुलिस पूरे जिले में COVID-19 महामारी को लेकर पैनी नजर लोगों पर रख रही है. जो मास्क ही नहीं लगा रहे हैं, उनके चालान काट रही है और उनसे शमन शुल्क वसूलने का काम किया जा रहा है. कोरोना महामारी की जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम किया जा रहा है.
![नोएडा में कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाया तो कट जाएगा चालान Challan will be deducted if mask is not applied, Administration strict about Corona in Noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9783910-thumbnail-3x2-mak.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में अगर आप घूम रहे हैं और मास्क नहीं लगाए हैं तो यह मान कर चलिए कि आपकी जेब ढीली हो सकती है. पुलिस ने पूरे जिले में COVID-19 महामारी को लेकर पैनी नजर लोगों पर रख रही है. जो मास्क ही नहीं लगा रहे हैं, उनके चालान काट रही है और उनसे शमन शुल्क वसूलने का काम किया जा रहा है. खासकर उन क्षेत्रों में पुलिस ज्यादा कार्रवाई करने में लगी हुई है, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं, वह है बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके. इस अभियान के तहत पुलिस ने 500 से अधिक लोगों के चालान काटे और 52 हजार से अधिक शमन शुल्क वसूला है.