नई दिल्ली/नोएडा: बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा आप हाल ही में ग्रेटर नोएडा में हुई घटना से लगा सकते हैं. दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक महिला के साथ लूट को अंजाम देने की कोशिश की. घटना पास के सीसीटीवी में भी कैद हो गई.
महिला से लूट की कोशिश
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 इलाके में एक महिला अपने बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और एक बदमाश बाइक से उतरकर महिला से चाकू के बल पर चेन लूटने का प्रयास करने लगा. चेन टूट तो गई, लेकिन वो लूट में सफल नहीं हो पाया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी में हुई कैद वारदात
सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह बदमाश महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे है. इस घटना से महिला बुरी तरह घबरा गई और चिल्लाने लगी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है, लेकिन पुलिस जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.
इस मामले में फिलहाल महिला की तरफ से पुलिस को घटना की शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगर पीड़ित पक्ष मामले में कोई शिकायत देता है तो उसका मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी.