नई दिल्ली/नोएडा: शासन द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के एक साल पूरे होने पर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी सशक्तिकरण के रूप में किए जा रहे तीसरे चरण के अभियान को सफल बनाने का प्रयास हो रहा है. इसके तहत नोएडा के सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एक कार्यक्रम आयोजित कर आगे बढ़ाने का काम किया.
इस मौके पर प्राधिकरण की सीईओ द्वारा महिलाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं. साथ ही प्राधिकरण में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया है. इसके साथ ही जिन स्थानों पर महिलाओं के आवागमन अधिक है उन स्थानों पर महिला सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: शक्ति स्वरूपा: 64 साल में पहली बार मध्य जिले को मिली महिला डीसीपी, जानिए क्या हैं चुनौतियां
मिशन शक्ति अभियान के एक साल पूरे होने पर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. महिलाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की भी घोषणा की गई. वहीं प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने 11 महत्वपूर्ण स्थानों को चिह्न किया है, जहां बड़ी मात्रा में महिलाओं का आवागमन रहता है. उन स्थानों पर 26 महिला सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति की जाएगी.
बता दें कि जिन स्थानों को चिह्न किया गया है वो है, नोएडा लाइब्रेरी सेक्टर-15, मुख्य प्रशासनिक कार्यालय सेक्टर-6, वित्तीय कार्यालय, सेक्टर-21a स्टेडियम, मानसरोवर पार्क सेक्टर-95, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कार्यालय, गंगा शॉपिंग कंपलेक्स सेक्टर-29, बाल उद्यान पार्क सेक्टर-51, मेघदूतम व्यू पार्क सेक्टर-93 और औषधि एवं हर्बल पार्क सेक्टर-91 है.
ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा: सार्वजनिक स्थल पर नहीं होगा मूर्ति विसर्जन, डीपीसीसी ने जारी किए आदेश
मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट काम करने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा एक महिला स्वास्थ्य निरीक्षण और तीन महिला सुरवाइजर को नियुक्ति पत्र दिया. साथ ही जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला स्वच्छता कर्मियों को प्रतियोगिता खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिता में भी शामिल 14 महिला स्वच्छता कर्मचारियों को प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया. उन्होंने बताया कि महिलाओं के प्रति जो भी बेहतर कार्य प्राधिकरण की तरफ से हो सकते हैं, उसे लगातार किया जा रहा है और आने वाले समय में और भी बेहतर कार्य करने की योजना बनाई जा रही है.